Weather
- -नौतपा के तीसरे दिन रंग में आने लगी गर्मी
- – सप्ताह के अंत में बरसात की के आसार
Weather : रेवाड़ी। गत 24 मई की रात तेज आंधी और बरसात के बाद गिरे तापमान में एक बार फिर से उछाल आना शुरू हो गया है। नौतपा के तीसरे दिन उमस भरी गर्मी ने जमकर परेशान किया। बिजली की मांग बढ़ने के कारण पावर कट भी लगने शुरू हो गए हैं। बुधवार को तापमान में और वृद्धि हो सकती है, लेकिन इसके बाद मौसम में बदलाव से तापमान गिर सकता है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा। अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी बढ़ गया। यह 3.5 डिग्री की वृद्धि के साथ 36.5 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 5.0 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 50 फीसदी तक रहने व हवा की गति 8 किमी प्रति घंटा से भी कम होने के कारण वातावरण में उमस बन गई। उमस के कारण दिन भर लोगों के पसीने छूटते रहे। कूलरों की हवा ने भी उमस में काम नहीं किया। लोग शाम तक पसीने में भीगते रहे। बारिश के बाद एक बार मौसम ठंडा पड़ गया था, लेकिन अब गर्मी ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 28 मई को भी मौसम साफ रह सकता है। इसके बाद आसमान में बादल छाने व बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। सप्ताह के अंत में बरसात भी हो सकती है। नौतपा के दिनों में तापमान ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है, जिससे अपेक्षाकृत गर्मी नहीं पड़ेगी।
बिजली की मांग बढ़ने से पावर कट बढ़े
बारिश के बाद बिजली की खपत में लगभग 30 लाख यूनिट तक की कमी आ गई थी। कई एरिया मेंकृषि क्षेत्र के फीडर दो दिन तक चालू नहीं हो सके थे, जिस कारण बिजली की खपत भी कम हो गई थी। अब लगभग सभी फीडरों को चालू कर दिया गया है, जिससे बिजली का लोड बढ़ना शुरू हो गया है। लोढ बढ़ने के कारण मंगलवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पावर कट लगते रहे, जिससे भारी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।