EHMCHR
- -डॉ तोबड़िया वाइस चेयरमैन और डाॅ. श्वेता वाइस चेयरपर्सन नियुक्त
- -डॉ. सतीश, डॉ. अरोड़ा और डॉ. गुप्ता को एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी
- -डॉ. वेदपाल रजिस्ट्रार और डॉ. रोहित कैशियर चुने गए
- -इस बार ऑनलाइन हुए चुनाव, 14 को प्रदेश कार्यकारिणी का होगा गठन
- -नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. खनगवाल बोले, नई कार्यकारिणी नए उत्साह के साथ का करेगी
- -प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने का लक्ष्य

EHMCHR : इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (ईएचएमसीएचआर) के चुनाव हुए। फिलहाल चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, वाइस चेयरपर्सन, तीन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, रजिस्ट्रार और कैशियर पद के लिए चुनाव हुए हैं। मंगलवार को ऑनलाइन हुए इस चुनाव में डॉ. विनोद खनगवाल को एक बार फिर ईएचएमसीएचआर का चेयरमैन चुना गया। वहीं, वाइस चेयरमैन डॉ विनोद तोबड़िया, वाइस चेयरपर्सन डाॅ. श्वेता रोहिल्ला, तीन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. सतीश मलिक, डॉ. पीके अरोड़ा, डॉ. लालचंद गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. वेदपाल रावत और कैशियर पद पर डॉ. रोहित कटारिया को चुना गया।
यह बोले डॉ. खनगवाल
ईएचएमसीएचआर के चुनाव के बाद नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने बताया कि अब नई कार्यकारिणी नए उत्साह के साथ प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने के लिए काम करेगी। उन्होंने सभी डॉक्टर्स से आह्वान किया कि वे जोर शोर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर काम करें, रिसर्च करें, ताकि प्रदेश सरकार इसे मान्यता दे। उन्होंने बताया कि अब 14 अप्रैल को प्रदेश की कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इसके बाद सभी जिलों में जिलाध्यओं और अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
https://vartahr.com/ehmchr-dr-vinod-…airman-of-ehmchr/