Doctors
- -यूडीएफ ने चलाया ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ अभियान
- -डॉ लक्ष्य मित्तल और डॉ अमित व्यास के नेतृत्व में हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकीया से मिली टीम
- -अमित सैनी ने यूडीएफ के प्रयासों को सराहा, अभियान के लिए शुभकामनाएं दी
Doctors : रोहतक। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) देशभर के चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिनिधियों का प्रमुख संगठन है। मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लक्ष्य मित्तल और हरियाणा अध्यक्ष डॉ अमित व्यास के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकीया से मुलाकात कर ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ #TobaccoFreeBharat अभियान पर चर्चा की। डॉ व्यास ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देना। लोगों को तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करना। तम्बाकू उत्पादों की बिक्री और विज्ञापन पर नियंत्रण, स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों को तम्बाकू मुक्त बनाना है।
यह बाेले यूडीएफ के डॉक्टर्स
डॉ. अमीषा मिश्रा और डॉ सिमरन सांगवान ने बताया कि यह अभियान तंबाकू से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने और एक स्वस्थ, स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देने की दिशा में समर्पित है। यूडीएफ़ द्वारा चलाए जा रहे #TobaccoFreeBharat अभियान के प्रति अपनी शुभकामना संदेश के रूप में अमित सैनी ने इसे आमजन तक साझा किया। डॉ प्रियंका वशिष्ठ और डॉ तन्मय ने बताया कि सैनी द्वारा प्रदत्त किया गया संदेश न केवल हमारे अभियान को नैतिक समर्थन देगा, बल्कि जनसामान्य में इस मुद्दे के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होगा। #TobaccoFreeBharat
https://vartahr.com/doctors-we-will-…cco-free-dr-amit/