weather
- तापमान में एक बार फिर से वृद्धि होना शुरू, दो दिन बाद फिर बदलाव की संभावना
- तीन दिन बाद में मौसम में एक बार फिर से बदलाव आ सकता है
- इस दौरान तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बरसात हो सकती है
weather : रेवाड़ी । बीते शनिवार की रात तेज आंधी के साथ आई बरसात से गिरे तापमान ने नौतपा के दिनों में मौसम कूल-कूल कर दिया। सुबह के समय मौसम काफी ठंडा रहा, परंतु दोपहर बाद तक उमस गर्मी ने लोगों को पसीने में जमकर भिगोया। तीन दिन बाद में मौसम में एक बार फिर से बदलाव आ सकता है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बरसात हो सकती है। नौतपा के पहले ही दिन अच्छी बरसात के बाद तापमान में 9.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई थी। इससे भारी गर्मी की जगह नौतपा में लोगों को ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने का मौका मिला था। सोमवार को सुबह के समय आसमान में गहरे बादल छाए रहे। सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। दोपहर तक आसमान साफ हो गया। अधिकतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 33.0 डिग्री पर आ गया। रात का तापमान 3.5 डिग्री की वृद्धि के साथ 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 58 फीसदी तक रहा, जिस कारण दोपहर तक तेज धूप से उमस बन गई। इससे दोपहर बाद तक लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। भारी उमस के कारण कूलरों की हवा ने भी काम करना बंद कर दिया। लोग दिन भर पसीने में भीगते रहे। शाम समय एक बार फिर से बादल छाने के बाद मौसम का मिजाज ठंडा पड़ गया। मौसम विभाग के अनुसार 27 मई से दो दिन तक मौसम साफ रह सकता है, परंतु इसके बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। नौतपा के दिनों में इस बार तापमान 40 डिग्री के आसपास ही बना रह सकता है।
घंटों बाद भी पटरी पर नहीं लौटी बिजली
तूफानी बरसात के बाद सैकड़ों की संख्या में पोल व दर्जनों ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों की बिजली व्यवस्था रविवार की रात भी पटरी पर नहीं लौटी। लगभग तीन दर्जन फीडर फॉल्ट होने के कारण नहीं चल पाए। बिजली निगम के कर्मचारी रात भर फॉल्ट ढूंढकर फीडरों को चालू करने में लगे रहे। इसके बावजूद कई फीडर नहीं चल सके। इन फीडरों को सोमवार को चालू किया गया। निगम सूत्रों के अनुसार कई एग्रीकल्चर फीडरों की बिजली आपूर्ति सोमवार को भी बहाल नहीं हो सकी, जिस कारण खेतों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।