• Sun. Dec 1st, 2024

US News :बाइडेन ने कहा-ट्रंप मूर्ख, ट्रंप बोले-बाइडेन मंचूरियन

Donald Trump or Joe BidenDonald Trump or Joe Biden

US News

  • राष्ट्रपति पद की बहस में बाइडेन और ट्रंप ने एक दूसरे को ‘झूठा’ और सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया

 

US News : अटलांटा। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से 5 महीने पहले शुक्रवार राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। भारतीय समयानुसार डिबेट सुबह साढ़े 6 बजे शुरू हुई और 8 बजे तक चली।
इस दौरान दोनों नेताओं ने करीब 75 मिनट तक एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और निजी हमले किए। ट्रम्प ने बाइडेन को मंचूरियन कहा। आरोप लगाया कि बाइडेन को चीन से पैसे मिलते हैं।
ट्रंप को घेरा
राष्ट्रपति ने ट्रम्प को उनके हश मनी मामले पर घेरते हुए कहा, “आपकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं और आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे।”बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को ‘‘मूर्ख और हारा हुआ व्यक्ति’’ करार दिया। राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया की पहली बहस के दौरान अर्थव्यवस्था, सीमा, विदेश नीति, गर्भपात और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति पर बहस हुई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को झूठा और अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया।
ट्रंप जीते
दोनों ने एक-दूसरे पर निजी हमले किये। बहस देखने वाले अधिकतर लोगों ने बताया ट्रंप को ‘विजयी’ घोषित किया। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुई पहली बहस (डीबेट) देखने वाले ज्यादातर लोगों की नजर में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के मुकाबले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रदर्शन बेहतर रहा। यह वर्ष 2020 की उस स्थिति के उलट है, जब बहस देखने वालों ने 81 वर्षीय डेमोक्रेट (बाइडन) को उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप के मुकाबले बेहतर उम्मीदवार के रूप में देखा था।
ट्रंप ने बेहतर प्रदर्शन किया
एसएसआरएस द्वारा आयोजित ‘सीएनएन फ्लैश सर्वेक्षण’ के अनुसार, बहस देखने वाले पंजीकृत लोगों में से 67 प्रतिशत से 33 प्रतिशत ने कहा कि ट्रंप ने बेहतर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति पद की तीन बहसों में से पहली बहस अटलांटा में हुई, जिसकी मेजबानी सीएनएन ने की।

https://vartahr.com/us-news-बाइडेन-ने-कहा-ट्रंप-मूर्/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *