• Sun. Dec 1st, 2024

Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिरी, कारें दबी, एक की मौत

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिरी, कारें दबी, एक की मौतदिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिरी, कारें दबी, एक की मौत

Delhi Airport

  • कई लोग घायल, मेदांता अस्पताल में दाखिल
  • भारी बारिश के कारण हुआ हादसा
  • दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
भारी बारिश के कारण सड़कें हुई लबालब।
भारी बारिश के कारण सड़कें हुई लबालब।

Delhi Airport : नई दिल्ली। भारी बारिश के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI AIrport) (Delhi Airport) में टर्मिनल-1 (Terminal 1) के पिकअप-ड्रॉप एरिया की छत और सपोर्टिंग पिलर गिरने के कारण मलबे में एक कार के दब जाने से उसमें बैठे व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 8 लोग घायल हो गए। इस घटना एवं दिल्ली में मौसम को देखते हुए कई उड़ानें रद कर दी गईं। दिल्ली में हुई बारिश के कारण वीवीआईपी इलाके लुटियंस में स्थित मंत्रियों व सांसदों के घरों तक में पानी भर गया। इसी प्रकार आजाद नगर अंडरपास में भी पानी भर गया है, यहां फंसे लोगों को रस्सी से निकाला गया। बारिश के कारण दिल्ली की मेट्रो व बस सेवा भी प्रभावित रही। वहीं सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही।

बारिश ने तोड़ा 88 सालों का रिकॉर्ड
भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के बीच में दिल्ली में 228 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह साल 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पहले 1936 में 28 जून को 235.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। आमतौर पर दिल्ली में जून में औसतन 80.6 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 24 घंटे में इससे 3 गुना ज्यादा बारिश हो गई है।

सड़कों पर भरा पानी, गाड़ियां डूबीं।
सड़कों पर भरा पानी, गाड़ियां डूबीं।

मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया
दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा दिया। पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई। बारिश के कारण दिल्ली के न केवल मध्यम वर्गीय बल्कि वीवीआईपी इलाकों में स्थित कई नेताओं व मंत्रियों के घरों में भी पानी भर गया।

उड़ानें निलंबित
इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर हुए हादसे के बाद टर्मिनल-1 से कई उड़ानों को निलंबित किया गया है। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश ने जून में दिल्ली में होने वाली बारिश का 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं शुक्रवार को सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच सिर्फ 3 घंटों में दिल्ली में 150 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है।

सांसदों व मंत्रियों के बंगलों में घुसा पानी

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से घरों तक में पानी भरने से वीवीआईपी तक की टेंशन बढ़ गई है। लुटियंस दिल्ली में सांसदों और मंत्रियों के बंगलों में पानी भर गया है। वीवीआईपी इलाके में दिल्ली की जल मंत्री आतिशी से लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव, प्रोटेम स्पीकर रहे भर्तृहरि महताब, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, तारिक अनवर और नीति आयोग के मेंबर विनोद कुमार पॉल के बंगले में भी जलजमाव देखा गया है। कई जगह रातभर बिजली गायब रही। सुबह नेता जब संसद सत्र में शामिल होने के लिए घरों से निकले तो हालात से जूझते देखे गए हैं।

एक दिन पहले गिरी थी जबलपुर हवाई अड्डे की छत
दिल्ली में हुए हादसे से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में नवनिर्मित डुमना हवाई अड्डा की छत भी बारिश में धराशायी हो गई थी। हवाई अड्डे के टर्मिनस भवन के सामने छत पर बारिश का पानी भरा, तो उसका एक हिस्सा गिर पड़ा। इस दौरान छत के नीचे खड़ी एक अधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। अधिकारी और चालक दोनों हादसे से थोड़ी देर पहले उतरे थे। यहां 450 करोड़ रुपये में काम हुआ था।

प्रगति मैदान टनल बंद
पूर्वी दिल्ली व नोएडा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में पानी भर गया है, जिसके कारण टनल को बंद कर दिया गया है और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। सुबह 6 बजे से ही टनल में पानी भरना शुरू हो गया था। बता दें कि 777 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस टनल का उद्घाटन 22 महीने पहले ही हुआ था। दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी पानी निकालने की कोशिश में जुटे हैं।

विपक्ष ने लगाया जल्द उद्घाटन का आरोप
हादसे पर विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अधूरे निर्माण कार्य का उद्घाटन करने का आरोप लगाते हुए केंद्र को घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 10 साल में भ्रष्टाचार और लापरवाही से घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ। प्रियंका गांधी ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने मार्च में इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था। तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर उब्दुल्ला ने हादसे को अधूरे टर्मिनल का जल्दबाजी में उद्घाटन करने का नतीजा बताया।

मृतकों के परिजनों को मुआवजा, जांच के आदेश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मामला गंभीर है और इसे देखते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही देश के सभी हवाई अड्डों की जांच होगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा प्रशासन के साथ मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय भी अलग से जांच करेंगे। उन्होंने मृतकों के लिए 20-20 लाख और घायलों के लिए 3-3 लाख रुपये सहायता राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा।

मेट्रो सेवा प्रभावित और चेक-इन काउंटर बंद
दिल्ली हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि टर्मिनल-1 से सभी उड़ानों को निलंबित करने के बाद चेक-इन प्वाइंट को भी सुरक्षा उपाय के कारण बंद किया गया है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट की टर्मिनल-1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं। दूसरी तरफ दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 तक शटल सेवा भी निलंबित की गई है।

उड्डयन मंत्री बोले- कांग्रेस सरकार में निर्माण
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर हुए हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात की। इस दौरान विपक्ष द्वारा टर्मिनल-1 को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि टर्मिनल-1 को 2009 में शुरू किया गया था। उस समय कांग्रेस की सरकार थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टर्मिनल-1 का नहीं, दूसरी इमारत का उद्घाटन किया था।

https://vartahr.com/delhi-airport-दि…-एयरपोर्ट-टर्मिन/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *