Shillong Murder Mystery
- -इंदौर के अवंतिका कैफे में 16 मई को सोनम-राज ने 4 लोगों के साथ मिलकर 6 घंटे तक बनाया था राजा की हत्या का प्लान
- -सोशल मीडया पर राजा के परिजनों के शादी से पहले के वीडयो चल रहे हैं। इन वीडयो को देखकर लोगों की सोनम व उसके परिजनों के प्रति घृणा गहरी होती जा रहा है। सारे देश की संवेदना व सहानुभूित इस वक्त राजा रघुवंशी के परिवार के लिए है।
- -गुवाहाटी से सोनम ट्रेन पकड़कर पहुंची थी इंदौर
- -यहां एक रात राज के साथ किराए के कमरे में रुकी थी
- -अगले दिन निजी टैक्सी लेकर वह गाजीपुर पहुंच गई थी
- -इस दौरान उसकी भाई से हुई थी बात, उसी ने समझाया कि कैसे करना है सरेंडर?
- -पूरी मर्डर मिस्ट्री में राज बहुत बड़ा खिलाड़ी निकला, उसने अपनी मां व दोनों बहनों में यह बात अच्छी तरह से भर दी कि सोनम व उसका रिश्ता भाई-बहन का
- -दूसरी तरफ उसने सोनम के पिता देवी सिंह का इस तरह से विश्वास जीता कि वे अब तक मानने को तैयार नहीं हैं कि उसका हत्या में कोई हाथ है
- -तीसरी तरह, जब राजा का शव उसके घर पर आया तो वह राजा के पिता व भाई को भी ढाढस दिलाता दिखा
Shillong Murder Mystery : इंदौर। सनम बेवफा…सोनम बेवफा… डायन… पिशाचिनी…राजा को आिखर क्यों मारा…शादी से मना भी कर सकती थी…राज के साथ भाग सकती थी…ऐसी ही न जाने कितनी ही बातें सोमवार से सोनम को लेकर देश के हर घर में हो रही हैं। खास तौर से महिलाओं के बीच यही विषय सर्वाधिक चर्चा और बहस का विषय है। सोशल मीिडया पर इस िवषय पर कितने ही मीम्स बन रहे हैं। राजा के परिजनों के शादी से पहले के वीिडयो चल रहे हैं। सारे देश की संवेदना व सहानुभूित इस वक्त राजा रघुवंशी के परिवार के लिए हैं। इस बीच शिलांग पुिलस के एसपी िववेक िसयम लगातार नए से नए खुलासे कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने खुलासा िकया िक सोनम राजा की हत्या के बाद एक िदन के िलए गुवाहाटी से ट्रेन पकड़कर इंदौर आई थी। जांच में यह भी तथ्य भी सामने आया कि राजा की हत्या करने के बाद सोनम 25 मई को इंदौर आई थी और टिगरिया बादशाह क्षेत्र के नंदबाग में एक किराए के घर में प्रेमी राज कुशवाह के साथ रुकी थी। अगले िदन सुबह वह एक निजी टैक्सी लेकर गाजीपुर रवाना हो गई थी। उसकी कॉल िडटेल से पता चलता है िक उसकी इस दौरान अपने भाई से बात हुई। उसी ने सरेंडर किस तरीके से करना है? यह समझाया। उसी ने सरेंडर का टाइम भी तय किया। उसी प्लान के मुतािबक, सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया था। एसपी विवेक के मुतािबक, 16 मई को इंदौर के सुपर कॉरिडोर के अवंतिका कैफे में सोनम-राज व बाकी चार आरोपियों ने लगभग 6 घंटे तक बैठकर राजा की हत्या की साजिश का खाका खींचा था। राज ने सभी को पूरा प्लान समझाया था। कैसे सोनम शिंलाग जाएगी? कैसे वह राजा को एक सुनसान इलाके में ले जाएगी। बाकी तीन कैसे पीछा करेंगे। िफर हथियार से कैसे वार और कहां से वार करेंगे? फिर सोनम का मूवमेंट क्या होगा? वह अपनी सास से क्या कहेगी?
शिलांग पुिलस ने जांच के िलए बनाई थी 25 अफसरों की टीम
शिलांग में दो जून को राजा रघुवंशी का शव मिलते ही पुलिस अफसरों ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी थी। पांच जून के बाद ही पुलिस अफसरों को हत्याकांड में सोनम के शामिल होने के संकेत मिले थे। इसके बाद शिलांग एसपी विवेक सिएम ने पूरे मामले की जांच और खुलासे के लिए 25 अफसरों की टीम बनाई। उनकी इस कार्यवाही को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया गया। इसी ने राजा की हत्या के 18 वें दिन 9 जून को राजा की पत्नी सोनम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
आरोपी विशाल के घर से मर्डर के समय पहने कपड़े बरामद
राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी विशाल चौहान को लेकर एमपी पुलिस इंदौर स्थित उसके घर लेकर पहुंची थी। पुलिस को आरोपी के घर से हत्या के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस आरोपी के मोबाइल की तलाश कर रही है। कपड़े मिलने की जानकारी एसीपी क्राइम पूनम चंद्र यादव ने दी है।
हत्या के आरोपियों को शिलांग कोर्ट से मांगा जाएगा िरमांड पर
राजा रघुवंशी हत्याकांड के चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे भी सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया। देर रात उसे बीना से इंदौर लाया गया था। तीन अन्य आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाहा को सोमवार को ही सात सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया था। चारों आरोपी क्राइम ब्रांच की कस्टडी में हैं। हत्याकांड की मुख्यारोपी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने पटना के फुलवारीशरीफ थाने में रखा था। इसके बाद पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट (6ई775) से सोनम को लेकर रवाना हो गई। पुलिस टीम पहले कोलकाता पहुंचेगी फिर गुवाहाटी होते हुए शिलांग जाएगी। अब चारों को शिलांग पुलिस अपने साथ प्लेन से ले जाएगी। फिर सोनम सहित अन्य आरोपियों का रिमांड लिया जाएगा।
समाज के लिए सबक है ये घटना: सीएम डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि समाज के लिए सबक है ये केस। यह बहुत दर्दनाक घटना है। जब हम विवाह का संबंध बनाते हैं तो बहुत बारीकी से सारी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है और आगे जाकर बच्चों को इतनी दूर जाने देने पर विचार करने की भी जरूरत है। यह बहुत कष्टकारी घटना है।
https://vartahr.com/shillong-murder-…ghazipur-by-taxi/