• Wed. Jun 18th, 2025

Shillong Murder Mystery  : सोनम बेवफा : भरोसे के ‘कत्ल’ का भयंकर अंजाम, नहीं थम रहे तीन माताओं के आंसू, राजा के पिता बोले-मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा है, दोषियों को फांसी दो

 

Shillong Murder Mystery

-तीन माताओं की बात भी सुन लीजिए

राजा रघुवंशी की मां उमा : सोनम और बाकी हत्यारों को हो फांसी


Shillong Murder Mystery  : राजा की मां उमा ने कहा कि मंगल दोष को खत्म करने के लिए सोनम ने राजा की हत्या की है। राजा की मां ने कहा कि पहले पति को मारकर राज के साथ खुश रहने का सोनम का प्लान हो सकता है। उन्होंने कहा कि क्योंकि पंडितों के मुताबिक मंगल दोष वाला मंगल वालों से ही शादी करता है, उसके बाद मंगल दोष खत्म हो जाता है। राजा की मां  ने कहा कि सोनम को अगर पैसा चाहिए था तो हमसे कहती। उसे राज पसंद था तो भी हमें बताती तो हम उसके परिवार वालों से बात करते। इसके अंदर जो भी लोग शामिल है सभी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।  मृतक राजा की मां ने कहा कि इन आरोपियों के अलावा और भी आरोपी इस पूरे घटनाक्रम में हो सकते हैं। पुलिस सोनम से कड़ाई से पूछताछ कर पूरे मामले का पर्दाफाश करें। सोनम सहित सभी हत्यारों को फांसी की सजा िमले।

सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाह की मां :  सिर्फ 20 साल का है मेरा बेटा, पुलिस उसको फंसा रही


राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह की मां ने बचाव में कहा कि उसका बेटा सिर्फ 20 साल का है, पिता की मौत के बाद से दिनभर कपड़े की दुकान पर काम करता था और रात को अखबार वाले के यहां चला जाता था, वो दूसरों की मदद करता था, मर्डर नहीं कर सकता। पुलिस झूठ बोल रही है। मेरे बेटे की तबीयत खराब थी, उसे जबरन फंसाया जा रहा है। वो सोनम के भाई के यहां काम करता था, इसलिए बात होती थी, लेकिन कोई चक्कर नहीं था। वह तो ग्यारस का व्रत करता था। विशाल को दोनों बहनें राखी बांधती थीं।

मास्टरमाइंड सोनम की मां मेघालय पुलिस मेरी बेटी को फंसा रही, उसका अपहरण हुआ


सोनम की मां का कहना है िक उसकी बेटी को मेघालय पुिलस फंसा रही है। इस हत्या में उसकी बेटी शािमल नहीं है। िकन्हीं और ने राजा की हत्या की है। मेरी बेटी का तो अपहरण हुआ। जांच में सब साफ हो जाएगा। राजा रघुवंशी के परिवार ने मेघालय सरकार से माफी: राजा रघुवंशी की हत्या का खुलासा होने के साथ मेघालय सरकार से मृतक राजा के परिवार ने माफी मांग ली है। राजा के भाई विपिन ने कहा मेघालय सरकार के खिलाफ बयानबाजी के लिए माफी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि मेघालय पुलिस गुप्त अभियान चला रही थी। विपिन ने कहा हमारी सरकार को बदनाम करने की नीयत नहीं थी। इसके अलावा मुश्किल समय में साथ देने के लिए एमपी सरकार का भी आभार जताया।
https://vartahr.com/shillong-murder-…ang-the-culprits/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *