• Wed. Jun 18th, 2025

MUREDR :  पत्नी ने ही करवाई थी इंदौर के व्यापारी पति राजा की हत्या

Byadmin

Jun 10, 2025

MUREDR

  • -मेघालय पुलिस ने 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया
  • -मेघालय की डीजीपी ने की पुष्टि, इंदौर में 3 आरोपित ट्रांजिट रिमांड पर
  • – अब सोनम को शिलोंग ले जाएगी पुलिस
  • -सोनम के पिता बोले, बेटी के बेगुनाह, सीबीआई जांच हो
  • -राजा के भाई ने कहा, अगर सोनम दोषी है तो कड़ी से कड़ी सजा मिले
  • – पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एमपी, यूपी में कई जगह मारे छापे
  • – आरोपित पत्नी भी यूपी के एक ढाबे से गिरफ्तार
  • – 11 मई को हुई थी शादी, हनीमून के लिए गए थे शिलोंग
  • – मेघालय के सीएम और डीजीपी ने की पुष्टि
  • – पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा, धारदार हथियार से की गई हत्या
  • – सिर पर दो जगह चोट के निशान

MUREDR :  शिलांग/इंदौर/लखनऊ/झांसी। मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक और व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही करवाई थी। उसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने सोमवार को यह खुलासा किया है।हालांकि, सोनम के पिता देवी सिंह ने अपनी बेटी के बेगुनाह होने का दावा किया है, जबकि राजा के भाई विपिन ने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। डीजीपी ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से दो मध्यप्रदेश के इंदौर और एक उत्तर प्रदेश के ललितपुर का निवासी है। सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। सोनम को गाजीपुर के वन स्टाप सेंटर में रखा गया था। उसे शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। इधर, इस मामले में इंदौर से गिरफ्तार तीन आरोपितों राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने उन्हें मेघालय पुलिस की टीम को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया गया है।

23 मई को लापता हुए थे

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था। ‘एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा।’

सोनम ने यूपी में किया सरेंडर

नोंगरांग ने बताया, ‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।’ डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी ने कहा, ‘गिरफ्तार किया गया पहला व्यक्ति आकाश राजपूत (19) उत्तर प्रदेश के ललितपुर से था। दूसरा विशाल सिंह चौहान (22) और तीसरा राज सिंह कुशवाहा (21) मध्यप्रदेश के इंदौर से था।’ ‘सोनम फिलहाल पुलिस हिरासत में है। मध्यप्रदेश के सागर जिले से आनंद कुर्मी (23) पकड़ा है। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा, सोनम रघुवंशी रात में वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबा पर मिली।

मेघालय के सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राज्य और देश को झकझोर देने वाले इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की। ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘राजा हत्याकांड में 7 दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मध्यप्रदेश के तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अब भी जारी है।”

https://vartahr.com/muredr-wife-had-…nd-raja-murdered/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *