Rohtak
- -तान्या की कलात्मकता और रचनात्मकता इस मूर्ति में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही
- -दसवीं कक्षा की छात्रा तान्या नरवाल की कलाकृति का हर कोई कायल
Rohtak : रोहतक। रोहतक में दसवीं कक्षा की छात्रा तान्या नरवाल ने शनिवार को कागज पर भगवान गजानन यानी गणेश जी की भव्य मूर्ति उकेर कर दिल जीत लिया। यह तस्वीर काफी सुंदर और देखने में आकर्षक है। उसने सफेद कागज का उपयोग करके गणेश जी की मूर्ति को उकेरा है, जो मूर्ति को और भी सुंदर व भव्य बनाता है। तान्या की कलात्मकता और रचनात्मकता इस मूर्ति में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। वह हमेशा ड्राईंग में अव्वल रहती है। उसकी कागज पर कलाकारी देखकर हर कोई दांतों तले अंगुली दबा रहा है।
पढ़ने में भी हाेशियार
तान्या की मां सरला ने बाताया कि उसका शनिवार को हो की 9वीं कक्षा का परिणाम आया है। अब वह दसवीं कक्षा में हो गई है। वह शहर के महेंद्रा माॅडल पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। तान्या स्वभाव से बेहद सरल है। वह अपनी छुट्टी के दिनों में ड्राईंग बनाती रहती है। इसके लिए वह दिनभर काफी मेहनत भी करती है।
https://vartahr.com/rohtak-rohtaks-d…tatue-of-ganesha/