• Thu. Dec 12th, 2024

Raid : जूनियर ऑडिटर के घर से मिला एक किलो गोल्ड

बैरागढ़ में कार्रवाई करती टीम।

Raid

  • दफ्तर सहित आधा दर्जन ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा
  •  डायमंड की ज्वेलरी सहित ‘करोड़ों की प्राॅपर्टी’ के दस्तावेज बरामद
  • तीन स्कूल और एक मैरिज गार्डन सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जानकारी
  • 70 लाख से अधिक के जेवरात सहित 50 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज
  • 10 से अधिक बैंकों में खाते की जानकारी
  • स्टॉक मार्केट में निवेश के दस्तावेज भी मिले

Raid : भोपाल। लोकायुक्त ने तकनीकी शिक्षा संचालनालय में पदस्थ जूनियर आॅडिटर रमेश हिंगोरानी के घर सहित आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार सुबह हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित लक्ष्मण नगर आवास समेत 6 ठिकानों पर पर छापेमारी की। इस दौरान कैश, गोल्ड सहित करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। लोकायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक रमेश हिंगोरानी जो कि सहायक ग्रेड वन के पद पर तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री मेधावी योजना के श्यामला हिल्स स्थित कार्यालय में वर्तमान में पदस्थ हैं और उन पर जूनियर आॅडिटर का प्रभार है। पिछले दिनों इनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रारंभिक जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला पाया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) सह पठित धारा 13(1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

82 हजार महीने की सैलरी और इतनी संपत्ति

विवेचना के दौरान बुधवार सुबह हिंगोरानी के दो आवासों सहित ,उनके एवं उनके दो बेटों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सहित 6 स्थानो पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। छापे के दौरान एक किलो से अधिक गोल्ड, डायमंड की ज्वेलरी , दो मकान, तीन स्कूल सहित प्रॉपर्टी के अन्य दस्तावेज मिले। साथ ही क्रेटा, स्कॉर्पियो सहित चार लग्जरी वाहन और पांच दो पहिया वाहन भी मिले हैं। जांच में पता चला है कि इनको विभाग से 82 हजार मासिक सैलरी मिल रही थी। ऑडिटर से बड़ी मात्रा में कैसे संपत्ति अर्जित की इसकी जांच की जा रही है।

https://vartahr.com/raid-1-kg-gold-f…r-auditors-house/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *