• Tue. Jul 8th, 2025

HTET :  एचटेट के लिए एक और मौका, 5 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Byadmin

May 28, 2025

HTET

  • -छह और सात जून को कर सकेंगे त्रुटि सुधार
  • -26 व 27 जुलाई शनिवार-रविवार को होगी परीक्षा
  • – निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन करें

HTET :  भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा(एचटेट)-2024, लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 26 व 27 जुलाई शनिवार-रविवार को करवाया जा रहा है। 26 जुलाई को लेवल-3 एवं 27 जुलाई को लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा होगी। बोर्ड अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बुधवार को बताया कि एचटेट के लिए नवम्बर-2024 में पंजीकरण करवाया गया था। अब कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण का एक ओर अवसर देने बारे अनुरोध किया है। इसके दृष्टिगत शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा-2024 हेतु पंजीकरण का एक ओर अवसर दिया है। इसके तहत अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 01 जून सुबह 11:30 बजे से 05 जून, 2025 रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण पृष्ठ (Application form) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें।

सात के बाद संशोधन की अनुमति नहीं

केवल 01 से 05 जून तक पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी ही अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठें का निशान, लेवल, विषय के चयन (लेवल 2 व 3), जाति वर्ग, गृह राज्य व दिव्यांग श्रेणी में 06 जून दोपहर बाद से 07 जून, 2025 तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। 05 जून, 2025 उपरान्त ऑनलाइन आवेदन तथा 07 जून, 2025 उपरांत विवरण संशोधन की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

फैक्स न भेजें

06 जून, 2025 से 07 जून, 2025 तक संशोधन करते समय अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में एस.सी. हरियाणा से अन्य जाति वर्ग या दिव्यांग श्रेणी हरियाणा से अन्य राज्य दिव्यांग श्रेणी में परिवर्तन करता है, तो उसे बकाया फीस के अन्तर का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में अन्य राज्य जाति वर्ग से एस.सी. हरियाणा में परिवर्तन करता है या दिव्यांग श्रेणी अन्य राज्य से दिव्यांग श्रेणी हरियाणा राज्य में परिवर्तन करता है तो उसे जमा अतिरिक्त शुल्क वापिस देय नहीं होगा। फैक्स, ई-मेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।

https://vartahr.com/htet-one-more-ch…ne-till-5th-june/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *