Bomb Blast
- बब्बर खालसा और पाकिस्तानी एजेंसियों पर शक
- खाली पड़े क्षेत्र से विस्फोटक सामग्री निकालते समय धमाका
- जिस शख्स की मौत हुई, वह हथियारों की खेप उठाने आया था
- डीआईजी सतिंदर बाेले, यह आतंकवादी हमला
- एसएसपी ने कहा- हथियारों की खेप उठाने आया था मरने वाला
Bomb Blast : चंडीगढ़/अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास पर मंगलवार को खाली पड़े इलाके से विस्फोटक सामग्री निकालते समय हुए विस्फोट में खालिस्तानी आतंकवादी के चीथड़े उड़ गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ यह विस्फोट इतना जोरदार था कि व्यक्ति के दोनों हाथ उड़ गए। ब्लास्ट के बाद मौके पर आग भी लग गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ब्लास्ट आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने कराया है और मरने वाला इसी संगठन से जुड़ा था। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने भी माना कि यह आतंकी घटना है। जिस शख्स की मौत हुई, वह हथियारों की खेप उठाने आया था। इसी दौरान धमाका हो जाने से उसके चीथड़े उड़ गए। मरने वाले व्यक्ति की जेबों से कुछ सबूत मिले हैं। उसकी पहचान की जा रही है। वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा था? यह भी पता लगाया जा रहा है। अमृतसर देहाती पुलिस के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में लगी हैं।
हम जांच कर रहे
बॉर्डर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सतिंदर सिंह ने कहा कि उस व्यक्ति का बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय (बीकेआई) जैसे किसी आतंकवादी संगठन से संबंध होने का संदेह है। ‘हम उसकी पहचान करने के साथ ये जांच कर रहे हैं कि वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ था।’ डीआईजी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
इलाके में दहशत फैली
सिंह ने कहा, ‘साक्ष्यों के अनुसार, वह स्पष्ट रूप से किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य था।’ ‘फोरेंसिक’ की एक टीम यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि यह आईईडी (‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’) विस्फोट था या ग्रेनेड विस्फोट। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने कहा कि व्यक्ति कुछ विस्फोटक सामग्री निकाल रहा था, तभी संभवतः लापरवाही के कारण यह विस्फोट हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने इलाके को घेर लिया। डीआईजी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। ‘हम जल्द ही इस मामले का पता लगा लेंगे।’