• Wed. Jun 18th, 2025

Haryana :  इस बार 75 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद होगी, हैफेड 40% गेहूं खरीदेगी

Byadmin

Mar 24, 2025

Haryana

  • – सीएम सैनी ने समीक्षा मीटिंग में दी जानकारी
  • – 6653.44 करोड़ क्रेडिट लिमिट तय
  • – खरीद एजेंसियों को निर्देश, समय रहते सभी प्रबंध पूरे करें
  • – किसानों को मंडियों में फसल बेचने में दिक्कत न होने दें

 

Haryana :  चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को गेहूं की खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा और दिशा निर्देश जारी किए। सीएम सैनी ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए गेहूं, सरसों, जौ, चना, मसूर व सूरजमुखी की खरीद करने वाली सभी चारों खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लें, ताकि किसानों को मंडियों में फसलें बेचने में दिक्कत न आए। इस बार गेहूं की बंपर पैदावार होने का अनुमान है। इस बार एजेंसियों ने गेहूं खरीद का लक्ष्य 75 लाख मीट्रिक टन रखा है।

कौन कितना गेहूं खरीदेगा

-खाद्य एवं आपूर्ति विभाग        30 प्रतिशत
– हैफेड                      40 प्रतिशत
-हरियाणा राज्य भंडारण निगम 20 प्रतिशत
-भारतीय खाद्य निगम        10 प्रतिशत

एक अप्रैल से गेहूं की खरीद

प्रदेश में सरसों की खरीद 15 मार्च से और मसूर की खरीद 20 मार्च से शुरू हो चुकी है। यह खरीद एक मई तक चलेगी। वहीं, गेहूं, जौ और चने की खरीद भी एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से आरंभ होगी। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर फसलों की खरीद अवधि को 15 से 20 दिन जारी रखने का कार्यक्रम बनाएं, ताकि किसानों को असुविधा न हो।

क्रेडिट लिमिट तय

वित्त विभाग/भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रबी खरीद के लिए 6653.44 करोड़ रुपये की कैश क्रैडिट लिमिट तय की जा चुकी है। इसके अलावा बैंकर्स को भी ध्यान रखना होगा कि मंडियों से निकासी गेट पास जारी होने के 48 से 72 घटों में किसानों के खाते में सीधा भुगतान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को कायम रखा जाए।

गेहूं उत्पादन में दूसरे स्थान पर हरियाणा

हरियाणा देश में गेहूं उत्पादन में दूसरे स्थान पर है और लगभग 25 प्रतिशत गेहूं केंद्रीय पुल में देता है।
मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी गई कि गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में 415 मंडिया, जौ के लिए 25, चने के लिए 11, मसूर के लिए 7, सरसों के लिए 116 और सूरजमुखी के लिए 17 मंडिया संचालित रहेंगी।

यह है एमएसपी

फसल        एमएसपी
-गेहूं        2425
-जौ        1980
-चने        5650
-मसूर        6700
-सरसों        5950
-सूरजमुखी        7280
(एमएसपी रुपये प्रति क्विंटल में)

https://vartahr.com/haryana-this-tim…-40-of-the-wheat/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *