• Tue. Apr 22nd, 2025

PM MODI : चौदह अप्रैल को हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, देंगे दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात

Byadmin

Mar 24, 2025

PM MODI

  • -हिसार एयरपोर्ट का करेंगे उद्धघाटन, महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से 5 शहरों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा
  • -यमुनानगर के दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की यूनिट का शिलान्यास करेंगे
  • -सीएम सैनी बोले, 14 अप्रैल को हरियाणा का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

PM MODI : चंडीगढ़। डाॅ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा को दौरा करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश के लोगों को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट बिजली क्षमता की नई य़ूनिट का शिलान्यास और हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की शुरुआत करना शामिल है। मुख्य समारोह हिसार में होगा अथवा यमुनानगर में किया जाएगा, इस बारे में प्रधानंमत्री कार्यालय से सहमति आनी बाकी है। संभावना है कि हिसार में ही मुख्य कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे की जानकारी दी। भाजपा हर साल 14 अप्रैल को राज्य स्तर पर बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाती है।

ऐसा है थर्मल प्लांट

त्रसैनी ने बताया कि 14 अप्रैल को यमुनानगर में जिस विद्युत परियोजनाका शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे, वह मौजूदा 2×300 मेगावाट संयंत्र के विस्तार का हिस्सा है। इस पावर प्लांट पर 7272 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे 52 महीने में पूरा किया जाना है। इसके बाद 48 माह में वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो सकेगा।
-परियोजना से बिजली उत्पादन के बाद घरेलू ऊर्जा का उत्पादन 3282 मेगावाट हो जाएगा। वर्तमान में हरियाणा के पास 14000 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। इसमें 2582 मेगावाट बिजली का उत्पादन हरियाणा की बिजली कंपनियां कर रही हैं।

7200 एकड़ में बन रहा एकीकृत विमानन हब

हिसार में मोदी जिस महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की शुरूआत करेंगे, वह एकीकृत विमानन हब 7200 एकड़ में बन रहा है। 4200 एकड़ जमीन में हवाई अड्डे का निर्माण हुआ है, जबकि 3000 एकड़ में समेतिक एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है। यहां 3000 मीटर की हवाई पट्टी बनकर तैयार है, जिस पर 180 यात्रियों की क्षमता वाली एयर बस का संचालन हो सकेगा। हिसार से अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जम्मू और जयपुर के लिए उड़ानें शुरू होंगी। हिसार के हवाई अड्डे के लिए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को केंद्र सरकार की ओर से लाइसेंस मिल चुका है।

https://vartahr.com/pm-modi-pm-modi-…two-big-projects/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *