• Sat. Apr 19th, 2025

mahakumbh : मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी: एक करोड यात्रियों को महाकुंभ पहुंचाएगा रेलवे

ट्रेनों में उमड़ी भारी भीड़।ट्रेनों में उमड़ी भारी भीड़।

mahakumbh

  • -26 जनवरी तक देश के 9 स्टेशनों से 48 लाख 70 हजार यात्रियों ने प्रयागराज का रुख किया
  • -14 जनवरी को सबसे ज्यादा 13 लाख 8 हजार यात्रियों को महाकुंभ के महातम्य से रूबरू करवाया

mahakumbh : नई दिल्ली। रेलवे परिचालन पर महाकुंभ का असर देखिये- अब तक 48 लाख रेल यात्रियों को देश के विभिन्न स्टेशनों से भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया। गत 26 जनवरी तक देश के 9 स्टेशनों से कुल 48 लाख 70 हजार यात्रियों ने प्रयागराज का रुख किया उनमें मकर संक्रांति, 14 जनवरी को सबसे ज्यादा 13 लाख 8 हजार यात्रियों को महाकुंभ के महातम्य से रूबरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनें या प्रयागराज से होकर जाने वाली सभी ट्रेनें ठसाठस यात्रियों से लबालब हैं। कुछ स्टेशनों पर, कुछ गाडियों में जरूरत से अधिक यात्रियों का दबाव भी रेल प्रशासन महसूस कर रहा है। यात्रा चूंकि धार्मिक है इसीलिए यात्रियों की भीड में रेलवे प्रशासन कई बार खुद को असहाय भी पा रहा है। मंगलवार को पटना में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के बोगियों पर प्रयागराज के यात्रियों ने बेजां कब्जा कर लिया। एसी बोगियों में चढकर दरवाजे बंद कर लिये। भारी अफरातफरी के बीच पटना स्टेशन से जिम्मेदारी अधिकारी गायब मिले। समय पर ट्रेन छूट गई। वाजिब टिकट लिये कई यात्रियों की यात्रा छूट गई। कुछ विशेष ट्रेनें चलाकर देर रात कुछ यात्रियों को उनमें समाहित किया गया तो कुछ को उनकी इच्छानुसार टिकट बुकिंग की धनराशि वापिस कर दी गई।

रेलवे प्रशासन ने विनती की है कि प्रयागराज जाने के लिए जरूरत के मुताबिक हर संभावित स्टेशनों से माकूल ट्रेनों के इंतजामात किये हैं। महाकुंभ में जाने वाले यात्री ऐसा कोई कदम न उठायें जिससे अन्य यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी हो।

पटना की घटना से रेलवे प्रशासन सतर्क

रेलवे प्रशासन पटना में हुई लापरवाही से सतर्क हो गया है। बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन करोडों लोग महाकुंभ पहुंचेंगे। उनमें अधिकतकर रेलवे से यात्रा करेंगे। उनके आवाजाही को सुरक्षित सुनिश्चित करने से लेकर अन्य यात्रियों को भी कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखने के लिए रेलवे ने अधिकारियों को खास दिशा निर्देश जारी किये हैं। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को लगभग एक करोड यात्री रेलवे से प्रयागराज के लिए सफर करेंगे। देश, विदेश से कुल दस करोड श्रद्धालु महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान करने प्रयागराज का रुख कर चुके हैं।

मौनी अमावस्या पर हर 2 मिनट में 9 स्टेशनों से ट्रेन

सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे को मेट्रो की तर्ज हर दो मिनट में प्रयागराज जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामाऊ, प्रयागराज रामबाग और झुंसी से 150 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। टिकटिंग काउंटर्स और घुमंतु टिकटिंग वेंडर्स की ऐसी व्यवस्था की गई है कि दस लाख रोजाना टिकट काटे जा सकें।

हवाई सफर की भी हवा टाइट

रेलवे ही नहीं हवाई सफर भी प्रयागराज के लिए महाकुंभ के दौरान दुस्कर हो चला है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार निजी एयरलाइंस से बातचीत कर अतिरिक्त हवाई सेवा शुरू करा रहा है। सूत्रों ने बताया कि स्पाइस जेट और आकाशा एयर ने चेन्नई, गुवाहाटी, बंगलूरू,, अहमादाबाद, मुंबई, जयपुर और हैदराबाद से अतिरिक्त 43 हजार सीटें उपलब्ध कराने की गारंटी मंत्रालय को दी है। जाहिर है मांग और आपूर्ति में अंतर की वजह से हवाई यात्रा खासकर प्रयागराज के लिए आसमान छूते किराये को लेकर भी चर्चा में है।

https://vartahr.com/maha-kumbh-railw…rs-to-maha-kumbh/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *