• Mon. Mar 17th, 2025

Mahakumbh : मौनी अमावस्या पर ‘अमृत स्नान’ बुधवार को, 10 करोड़ लगा सकते हैं संगम में डुबकी

प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़।प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़।

Mahakumbh

  • प्रयागराज में श्रद्धालुओं का तांता, स्नान के लिए एडवाइजरी जारी
  • 10 घंटे से अधिक समय तक स्नान करेंगे अखाड़े
  • सुबह महानिरवाणी अखाड़े से होगी स्नान की शुरूआत
  • सुबह 6.15 बजे से होगा स्नान शुरू, शाम 4.15 तक चलेगा

Mahakumbh : महाकुंभ नगर। मौनी अमावस्या पर बुधवार को प्रयागराज में ‘अमृत स्नान’ करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। यूपी प्रशासन ने भी संगम में स्नान करने के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। मौनी अमावस्या पर्व पर अखाड़ों के संत एवं नागा संन्यासी 10 घंटे से अधिक समय तक अमृत स्नान करेंगे। सबसे पहले संन्यासी परंपरा के महानिर्वाणी एवं शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के संत सुबह 6.15 बजे स्नान करेंगे। इसके लिए संत अपने शिविर से सवा पांच बजे प्रस्थान कर जाएंगे। वहीं, आखिरी में निर्मल अखाड़ा के संत दिन में 3.40 बजे से 4.20 बजे तक स्नान करेंगे। यूपी प्रशासन का दावा है कि महाकुंभ 2025 में पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं। बुधवार को मौनी अमावस्या पर और 10 करोड़ लोगों के गंगा स्नान करने की संभावना है।

चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के उपाय

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रशासन ने मौनी अमावस्या के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। एआई से युक्त सीसीटीवी कैमरे तथा ड्रोन से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं। मेला क्षेत्र को अगले कुछ दिनों के लिए पहले ही नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, प्रयागराज जिला प्रशासन ने भी स्थानीय लोगों से 4 पहिया वाहनों के उपयोग से बचने तथा वरिष्ठ नागरिकों को संगम पर ले जाने के लिए केवल दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

मंगलवार को साढ़े तीन करोड़ ने किया स्नान

प्रदेश सरकार के मुताबिक, मकर संक्रांति (14 जनवरी) को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान में हिस्सा लिया। मौनी अमावस्या के लिए 10 करोड़ लोगों के स्नान करने की संभावना है। मंगलवार को करीब साढ़े तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया।

अवकाश घोषित

भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 28, 29 और 30 जनवरी को बंद रहेंगे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी मौनी अमावस्या के अवसर पर अवकाश घोषित कर दिया है। इस बार इस मेले में 40 से 50 करोड़ लोगों के आने की संभावना है।

https://vartahr.com/maha-kumbh-amrit…ke-dip-in-sangam/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *