• Fri. Feb 7th, 2025

warehouse : हैफेड कार्यालय में बने गोदाम में रखी गई गेहूं पर पानी डाले जाने का वीडियो वायरल

गेहूं पर डाला गया।गेहूं पर डाला गया।

warehouse

  • विभाग ने जांच के लिए गठित की सात सदस्यीय कमेटी
  • स्टॉक को भिगोया गया था। इस पूरी घटना को रात के समय अंजाम दिया गया
  • गेहूं को राजस्थान में सप्लाई किया जाना था
  • अभी कितने गेहूं पर डाला गया है पानी, इस पर जांच शुरू की गई

warehouse : कैथल। जींद रोड पर बने हैफेड कार्यालय में बने गोदाम में रखी गई गेहूं पर एक बार फिर से पानी डालने का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला प्रबंधक को एक वीडियो मिली है, जो वायरल हुआ था। इस वीडियो में स्टॉक को भिगोया गया था। इस पूरी घटना को रात के समय अंजाम दिया गया है। इसमें गेहूं के कट्टे पानी से भीगे हुए दिखाए गए हैं। गेहूं स्टॉक पर पानी डालने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आया और जांच शुरू की है। इस बारे हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार ने इस बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ डीसी को जानकारी दी। बता दें कि पूरे मामले में एक इंस्पेक्टर पर गेहूं पर पानी डालने का आरोप है। इस गेहूं को राजस्थान में सप्लाई किया जाना था। अभी कितने गेहूं पर डाला गया है पानी, इस पर जांच शुरू की गई है। वहीं, जिला प्रबंधक ने इस मामले की जांच को लेकर सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि हैफेड कार्यालय में बनाए गए गोदाम में रखे गेहूं के स्टॉक पर पानी डालने का मामला सामने आने के बाद जांच शुरू की। इस बारे में एक वीडियो वायरल हुई है। गोदाम के सुरक्षा कर्मी सतीश की तरफ से शिकायत भी आई है। इस बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी अवगत करवा दिया है। उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद इस मामले में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। बता दें कि जिस इंस्पेक्टर पर स्टॉक में रखे गेहूं पर पानी डालने के आरोप लगे हैं। वह पहले भी इस प्रकार के मामले में निलंबत हो चुके हैं। उस दौरान तत्कालीन डीएम कृष्ण कुमार ने उन्हें दोबारा चार गोदाम का चार्ज दे दिया। अब फिर से उनके गोदाम में ऐसा मामला सामने आया है।

कमेटी में इन्हें किया गया शामिल

इस कमेटी में हैफेड के मैनेजर सुखदीप, मान सिंह, एसओ प्रेम सिंह, सहायक रमेश कुमार, एफआइ बलजीत सिंह, स्टोरेज टेक्निकल आफिसर जसबीर सिंह व मनोज कुमार को शामिल किया गया है। जांच कमेटी गोदाम का दौरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

वर्ष 2024 में भी गेहूं पर पानी डालने का मामला आया था सामने

बता दें कि इससे पहले वर्ष 2024 की तीन सितंबर को भी हैफेड के गोदाम डिपो में भेजे जाने वाले गेहूं पर पानी डालने का मामला सामने आया था। इस मामले में भी हैफेड कार्यालय कर गोदाम में गेहूं के कट्टों में गड़बड़ी करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया था। उस समय भी विभाग के अधिकारियों की ओर से जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। बता दें कि उस समय इस गोदाम में करीब दो लाख से अधिक गेहूं के कट्टे रखे गए थे। मामला उजागर होने के बाद अब गोदाम के मैनेजर और इंस्पेक्टर पर सवाल खड़े हुए थे।

शिकायतकर्ता नहीं आया सामने

शाम के समय इस संबंध में जब गेहूं के स्टॉक की जांच की गई तो नमी की मात्रा भी सामान्य 13. 5 प्रतिशत पाई गई। हैफेड के डीएम सुरेश वैद ने बताया कि जांच में सामने आया है कि गोदाम में स्टॉक पर स्प्रे किया गया है। अनाज गीला होने से संबंधित कोई प्रमाण नहीं मिला। इसके लिए स्टॉक की ऊपरी परत की जांच की गई है। जिस शिकायतकर्ता ने वीडियो वायरल किया था उसे मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बारे में मुख्यालय व डीसी को बताया गया है। वे उसके खिलाफ भी शिकायत करेंगे, जिसने वीडियो जारी कर विभाग को बदनाम करने का प्रयास किया है।

https://vartahr.com/warehouse-video-…ffice-goes-viral/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *