• Wed. Jun 18th, 2025

Vice Chancellor : आईजीयू के कुलपति बने प्रो.असीम मिगलानी, तीन साल के लिए की गई नियुक्ति

Vice Chancellor

  • -डा. असीम मिगलानी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के गणित विभाग में प्रोफेसर हैं
  • -चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में 20 अगस्त 2015 से 19 अगस्त 2018 तक कुलसचिव रहे
  • -प्रो. मिगलानी को लगभग 28 वर्ष का शैक्षिक व रिसर्च अनुभव

Vice Chancellor : रेवाड़ी। हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने प्रोफेसर असीम मिगलानी को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के कुलपति का कार्यभार सौंपा है। डा. असीम मिगलानी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के गणित विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत है। प्रोफेसर असीम मिगलानी चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में 20 अगस्त 2015 से 19 अगस्त 2018 तक कुलसचिव के पद पर भी रह चुके है। प्रो. मिगलानी को लगभग 28 वर्ष का शैक्षिक व रिसर्च अनुभव है, जिसमें उन्होंने 1992 से 1995 प्राध्यापक, गणित विभाग, आरईसी यानि एनआईटी कुरूक्षेत्र प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दी। वे हिसार व एमएमयु मुलाना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डा. असीम वर्ष 2008 से सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गणित विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने विभाग के चेयरपर्सन का भी कार्यभार संभाला।

यूनिवर्सिटी कोर्ट के भी सदस्य भी रहे

प्रोफेसर सीडीएलयू में कार्यकारी परिषद, शैक्षणिक परिषद व यूनिवर्सिटी कोर्ट के भी सदस्य भी रहे। उन्होंने एमडीयू रोहतक से गणित में पीएचडी, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से गणित में एमफिल, गणित में एमएससी व बीएससी नॉन-मेडिकल से की है। प्रो. मिगलानी की 2 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके 59 रिसर्च पेपर प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है। 5 शोधार्थी उनके मार्गदर्शन में पीएचडी एवं 18 एमफिल कर चुके हैं। वे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के एग्जीक्यूटिव काउंसिल, एडवाइजरी कमेटी एवं कोर्ट के सदस्य भी रहे है। इसके अलावा प्रोफेसर हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों के यूजी बीओएस, पीजी बीओएस एवं सलेक्शन कमेटी व इंस्पेक्शन कमेटी में सदस्य रहे हैं। प्रो. असीम को द्वितीय अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता एवं इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी द्वारा सराहनीय व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *