ED Raids
- -व्यापारी और कर्मचारियों के फोन किए बंद
- -भारत ब्रांड योजना में अमन जैन ने चावल भेजे थे
- -फतेहाबाद रोड पर एक राइस सेलर में भी जांच करने के लिए पहुंचे
ED Raids : रतिया। रतिया अनाज मंडी में शुक्रवार सुबह पंजाब से आई ईडी की टीम ने एक दुकान में रेड की। यह दुकान अनाज मंडी व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान अमन जैन की है। रेड के बाद दुकान को टीम के साथ आई सेंट्रल फोर्स की टीम ने चारों तरफ से घेर लिया और किसी भी व्यक्ति को न तो अंदर जाने दिया ना बाहर आने दिया। टीम ने दुकान पर आते ही अंदर से गेट बंद करवा दिया और दुकान में मौजूद दुकानदार व अन्य कर्मचारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करवा दिए। जैसे ही ईडी की रेड की सूचना मिली तो काफी संख्या में लोग भी दुकान के सामने मुख्य पर पहुंच गए जिसे फोर्स के जवानों ने दूर कर दिया। बताया गया है कि यह टीम पंजाब के जालंधर से आई हुई थी, जोकि किसी मामले की जांच के सिलसिले में रतिया पहुंची थी।
व्यापारी के मुनीम के घर भी जांच
बताया गया है कि टीम के सदस्य व्यापारी के मुनीम के घर और फतेहाबाद रोड पर एक राइस सेलर में भी जांच करने के लिए पहुंचे। जब मीडिया के प्रतिनिधियों ने दुकान के बाहर बैठे सेंट्रल फोर्स के कर्मचारियों से अंदर जाने की इजाजत मांगी तो फोर्स के कर्मचारियों ने कहा कि टीम द्वारा किसी भी व्यक्ति के अंदर जाने पर रोक लगाई हुई है और कोई जानकारी नहीं दी जा सकती। टीम की जांच को लेकर रतिया मंडी में तरह-तरह की चर्चाएं व्यापक है लेकिन ईडी के कर्मचारियों द्वारा कोई जानकारी न दिए जाने के कारण कोई भी कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहा है। ईडी की इस कार्रवाई को रेड भारत ब्रांड योजना में घोटाले से जोडक़र देखा जा रहा है। आशंका जताई गई है कि इस घोटाले में अमन जैन की फर्म की भी भूमिका हो सकती है। भारत ब्रांड योजना में अमन जैन ने भी पंजाब में चावल भेजने का काम किया था।