• Sun. Nov 3rd, 2024

T-20 world cup : भारत ने बारबाडोस में गाड़ा जीत का झंडा, बीसीआई ने कर दी नोटों की बारिश

T-20 world cup

  • चैंपियन टीम इंडिया को 125 करोड़ देने का ऐलान
  • अफ्रीका को हराकर भारत ने 17 साल बाद जीता टी-20 का खिताब
  • जश्न में डूबा देश, बारबाडोस से लेकर भारत तक आतिशबाजी
  • सड़कों पर उतरे देशवासी, नाच गाकर, पटाखे भी फोड़े
  • एक-दूसरे को बधाई दी, कई जगह मिठाइयां बांटकर मनाई जीत की खुशियां
  • रोहित ने बारबाडोस में जीतका झंडा गाड़ा
  • पिच की मिट्टी चखी, विराट के गले लग भावुक हुए
  • हार्दिक को जादू की झपकी दी, अर्शदीप और विराट ने किया भंगड़ा

 

T-20 world cup : भारत के कप जीतते ही पूरा देश जश्न में डूब गया।
T-20 world cup : भारत के कप जीतते ही पूरा देश जश्न में डूब गया।

T-20 world cup : भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार देर रात दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता। भारत 17 साल बाद टी-20 में चैंपियन बना। इससे पहले 2007 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारत के कप जीतते ही पूरा देश जश्न में डूब गया। बारबाडोस से भारत तक सबने जीत की खुशियां मनाई, आतिशबाजी हुई, मिठाई बांटी और एक दूसरे काे बधाई दी। सभी दलों के नेताओं, बॉलीवुड और खेल हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी चैंपियन टीम के लिए तिजौरी खोल दी। बोर्ड सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना करते हुए रविवार को टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। भारत ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व खिताब जीता।

शानदार दृढ़ संकल्प

शाह ने कहा, ‘रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने शानदार दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया है जो आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में एक भी मैच गंवाये बिना टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली टीम बन गई है।’‘इस टीम ने अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और अदम्य जज्बे से सभी को गौरवान्वित किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों की मदद से उन्होंने 1.4 अरब भारतीयों के सपनों और उम्मीदों को पूरा किया है।

 

भावुक हुए रोहित-कोहली
बारबाडोस में कप्तान रोहित ने मैदान में जीत का झंडा गाड़ा। विराट के गले लग कर भावुक हो गए और हार्दिक को जादू की झप्पी दी।

anushka sharma
anushka sharma

अनुष्का का भावुक संदेश : मुझे इस इंसान से प्यार है
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के लिए भावुक संदेश लिखा और पूरी टीम को जीत की बधाई दी। अनुष्का ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, और… मुझे इस इंसान से प्यार है।’ उन्होंने विराट जैसा जीवनसाथी मिलने पर आभार व्यक्त किया और लिखा, ‘जाइए, अब पानी पीजिए और जीत का जश्न मनाइए।

फाइनल मैच को 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा
टी20 विश्व कप फाइनल मैच को ओटीटी स्ट्रीमिंग मंच पर 5.3 करोड़ लोगों ने देखा। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर में हुए एकदिवसीय विश्वकप फाइनल मैच के रिकॉर्ड दर्शकों से कम रहा। टी-20 विश्वकप फाइनल मैच को जीतकर भारत ने ट्रॉफी उठाई।

surya kuamr
surya kuamr

सूर्यकुमार को ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार’
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सूर्यकुमार यादव को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार प्रदान किया जिन्होंने खतरनाक डेविड मिलर का शानदार कैच लपका जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुआ।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बात की
पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। फाइनल में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी प्रशंसा की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की। मोदी ने फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर के लिए हार्दिक पांड्या तथा बाउंड्री पर डेविड मिलर का कैच पकड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए आभार जताया।

https://vartahr.com/t-20-world-cup/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *