Sonipat
- -बाजार में जल रहा कूड़ा, फैल रहा प्रदूषण
- -ग्रैप-4 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही
- -12वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय
Sonipat : सोनीपत। प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लगाया गया वायु गुणवत्ता सूचकांक यंत्र खराब है, इसके बावजूद एक अलग साइट पर एक्यूआई 300 बताया गया है। दूसरी ओर जिले में ग्रैप-4 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के प्रतिबंध के बाद भी कूड़े का निस्तारण जलाकर किया जा रहा है। एक तरफ तो प्रदूषण रोकने के लिए निर्माण कार्य तक बंद है वहीं दूसरी तरफ कूड़ा सरेआम जलाया जा रहा है। रविवार को सोनीपत शहर के बीच कच्चे क्वार्टर बाजार में सरेआम कूड़ा जलाया जा रहा है। एनजीटी ने प्रदूषण रोकने के लिए आदेश जारी किए थे कि कूड़ा जलाते मिलने पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाए। इसके अलावा खुले में सामग्री डालने और मलबा डालने वालों से जुर्माना वसूला जाए, लेकिन उसके बाद भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। वहीं जिले में खराब वायु गुणवत्ता के चलते स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में 25 नवंबर तक छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। पहले खराब वायु गुणवत्ता के चलते राजकीय व निजी विद्यालयों में 23 नवंबर तक छुट्टियां करने के आदेश दिए थे।
न्यूनतम तापमान गिरा
मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.2 और न्यूनतम 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। एक दिन पहले जिले का अधिकतम तापमान 28.7 और न्यूनतम 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिन भर आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलती रही।
बच्चों की सोमवार की भी छुट्टी
मौसम में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच जिले में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब स्थिति में चल रहा है। जिससे सांस लेने में दिक्कत और आंखों में भी जलन महसूस हो रही है। सोमवार को वायु गुणवत्ता का आकलन करने पर इसे कमजोर श्रेणी में पाया गया। यह छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी नुकसानदायक है। ऐसे में जिला में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के बच्चों की सोमवार तक छुट्टी के आदेश दिये हैं। उजारी आदेश में कहा है कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी।
बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करेंगे
सोमवार को कच्चे क्वार्टर बाजार में जाकर सीसीटीवी की जांच की जाएगी। कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में कूड़ा न जलाने के लिए कहा जाएगा। -सतपाल सैनी, मुख्य सफाई निरीक्षक नगर निगम सोनीपत
ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी
जिले में वायु गुणवत्ता का स्तर अभी खराब स्थिति में बना हुआ है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सोमवार को भी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व स्कूल प्राचार्यों को अवगत करा दिया है। छुट्टी के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
– नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी
https://vartahr.com/sonipat-no-relie…-aqi-crosses-300/