Wrestling
- लड़कियों के 76 किलोग्राम में जींद की प्रिया जीते
- हरियाणा सीनियर्स मैंस एंड वूमेंस स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन पहलवानों ने दिखाया दम
- खरखौदा के विधायक पवन ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया
- सोमवार को चैंपियनशिप के समापन पर पुरुषों के ग्रीको रोमन मुकाबले होंगे
Wrestling : बहादुरगढ़। शहर के लेफ्टिनेंट महीपत सिंह कॉलेज आफ एजुकेशन में रविवार को हरियाणा सीनियर्स मैंस एंड वूमेंस स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन लड़कियों ने भी दमखम दिखाया। खरखौदा के विधायक पवन ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। सोमवार को चैंपियनशिप के समापन पर पुरुषों के ग्रीको रोमन मुकाबले होंगे। बहादुरगढ़ के लेफ्टिनेंट महीपत सिंह कॉलेज आफ एजुकेशन में शनिवार को शुरू हुई हरियाणा वरिष्ठ पुरुष एवं महिला राज्य कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को भी अनेक मुकाबले हुए। पहले दिन हुए पुरुषों के फ्रीस्टाइल मुकाबलों के परिणाम जारी किए गए। रेसलिंग हरियाणा एसोसिएशन के महासचिव डॉ राकेश सिंह कोच ने बताया कि फ्रीस्टाइल 61 किलोग्राम में सोनीपत का दीपक पहले और रोहतक का साहिल दूसरे स्थान पर रहा, 65 किलोग्राम में झज्जर का सिद्धार्थ पहले और पानीपत का अतुल दूसरे, 70 किलोग्राम में फतेहाबाद का अनुज पहले और सोनीपत का सावन दूसरे, 74 किलोग्राम में सोनीपत का दीपक पहले और भिवानी का साहिल दूसरे, 79 किलोग्राम में सोनीपत का अमित पहले और झज्जर का परविंदर दूसरे, 86 किलोग्राम में सोनीपत का सचिन पहले और चरखी दादरी का प्रतीक दूसरे स्थान पर रहे।
हिसार के सचिन पहले स्थान पर रहे
92 किलोग्राम में हिसार के सचिन ने पहला और रोहतक के नितेश ने दूसरा, 97 किलोग्राम में जींद का प्रदीप पहले और पानीपत का अतुल दूसरे वहीं 125 किलोग्राम में झज्जर का रजत रूहिल पहले और रोहित दूसरे स्थान पर रहा। रविवार को हुए लड़कियों के मुकाबले में 76 किलोग्राम भारवर्ग में जींद की प्रिया पहले, रोहतक की रोक्षी दूसरे और सिरसा की प्रिया तीसरे नंबर पर रही। खरखौदा के विधायक पवन, अर्जुन अवार्डी धर्मेंद्र दलाल, ओमबीर पहलवान, नरेला के अनिल खत्री, कैथल के सुरेंद्र पहलवान, संदीप डीघल, जोगेंद्र नजफगढ़, संजय भारद्वाज, योगेश मेहता, प्रवीण ओहल्याण और मुकेश धनखड़ आदि ने प्रतिभागी पहलवानों को प्रोत्साहित किया और विजेता पहलवानों को सम्मानित किया।