• Fri. Feb 7th, 2025

Fraud : व्हाट्सएप पर शादी ‘कार्ड भेजकर हो रही ऑनलाइन ठगी

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

Fraud

  • शादी का कार्ड भेजकर मोबाइल हैक कर बैंक खाते से निकाल लेते रुपये
  • न कोई ओटीपी न ही बैलेंस कटने का मैसेज फोन पर आ रहा

Fraud : नारनौल। आज कल इंटरनेट व मोबाइल हर आदमी की जरूरत बन गया है। वहीं इसी इंटरनेट व मोबाइल फोन को साइबर ठगों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। साइबर ठग समय के साथ साइबर ठगी के भी नये नये तरीके अपना रहे है। अब साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजकर बैंक खातों से पैसे निकालने लग गए है। हालांकि अभी जिले में ऐसा मामला सामने नहीं आया है। हां पड़ोसी प्रदेश राजस्थान पर इस प्रकार के मामले जरूर सामने आए है। बता दें कि साइबर ठगों ने शादियों के सीजन में ठगी का नया तरीका निकाला है। जिसमें साइबर ठग परिचित बनकर व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजते है। जिस पर आमंत्रणपत्र एपीके फाइल में होता है। जिसे लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेते है। इसके बाद उस फाइल को पढ़ते लग जाते है। इसी दौरान साइबर ठग आपके मोबाइल हैक कर लेते है। जानकारी के अनुसार इस दौरान एक सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल में अपने आप डाउनलोड हो जाता है। जिसके जरिये साइबर ठग आपकी सारी जानकारी चुरा लेते है, क्योंकि शादी के कार्ड के नाम से आई एपीके फाइल पर क्लिक करते ही रिमोट एक्सेस एप अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं और आपका मोबाइल फोल ठगों के कब्जे में आ जाता है।

मोबाइल पर नहीं आएगा ओटीपी

एपीके फाइल फोन में इंस्टॉल होते ही फोन का सारा कंट्रोल ठग के पास चला जाता है। इससे फोन कॉल लॉग, कॉन्टेक्ट, निजी तस्वीरें, ईमेल आईडी, आपके बैंकिंग एप के पासवर्ड की डिटेल भी ठग चुरा लेता है। इस दौरान अपको पता भी नहीं होगा कि ठग आपका फोन हैक कर चुका है, जबकि आप अपना फोन चला रहे होते हैं, लेकिन इस दौरान ठग आपके फोन से जुड़ी सारी डिटेल चुरा लेते हैं। साइबर ठग सबसे पहले मैसेज, कॉल व मेल आईडी पर अटैक करते हैं। इसलिए कोई भी कॉन्फिडेंशियल मेल या मैसेज ठग अपने नंबर पर ट्रांसफर कर लेते हैं। इससे ओटीपी आपके फोन में नहीं बल्कि उनके सॉफ्टवेयर पर शो करेगा। इस प्रकार आपको ओटीपी नहीं मिलेंगे। इसी प्रकार ठग बैंक खातों से पैसा निकाल लेते हैं। जिसका पता तक नहीं चलता।

कैसे करें असली, नकली आमंत्रण पत्र की पहचान

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर अगर कोई शादी का कार्ड व्हाट्सएप पर भेजता है, तो वह फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होती है। ध्यान इस बात का रखना है कि अगर किसी भी फाइल या आमंत्रण पत्र के आखिर में apk, exc, pif, shs, vbs लिखा हुआ है। तो ऐसे लिंक पर बिल्कुल क्लिक नहीं करें। जब आप आमंत्रण पत्र समझकर apk वाली फाइल को खोलते हैं, तो इसकी दो कॉपी बनती हैं। जैसे आपने क्लिक किया, आपको पढ़ने में शादी का कार्ड नजर आएगा। जबकि दूसरी तरफ इसके डाउनलोड होने के साथ APK फाइल आपके फोन में डाउनलोड हो चुकी होगी।

ऐसे करें बचाव : तत्काल 1930 पर कॉल कर करें शिकायत

आपके मोबाइल में कहीं ऐसा एप इंस्टॉल तो नहीं हो रखा है। यह पता लगाने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर apk, exc, pif, shs, vbs लिखकर सर्च करें। अगर आपके मोबाइल इस तरह के एप इंस्टॉल होंगे तो सर्च करने पर इनकी फाइल सामने आ जाएगी। जिसे अनइंस्टॉल कर दें। आपके पास कोई भी अनजान लिंक आए तो उस पर न क्लिक करें और न ही शेयर करें। सावधानी ही साइबर फ्रॉड से बचाव है। इसके साथ ही साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करना चाहिए या फिर वेबसाइट साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर शिकायत दर्ज करवाए।

https://vartahr.com/fraud-online-fra…card-on-whatsapp/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *