• Sun. Dec 1st, 2024

Haryana : अब उर्दू भी पढ़ेंगे पटवारी, भूमि संबंधित कानून सीखेंगे

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

Haryana

  • अब पुराने ढर्रे को बदलने की कवायद में जुटी सरकार
  • नव चयनित पटवारियों को छह प्रमुख विषयों में शिक्षा और ट्रेनिंग की तैयारी
  • कानून की बारीकियां और अन्य विशेष टिप्स िदए जाएंगे

Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा में भर्ती हुए पटवारियों को उर्दू, लैंड रिकार्ड मैन्युअल और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई के लिए अब विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। पटवारियों की कार्यक्षमता और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में दक्षता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। अर्थात पुरानी परंपराओं और पुराने सिस्टम से हटकर नई शुरुआत की जा रही है। हाल ही में नव चयनित पटवारियों को परंपरा से हटकर छह प्रमुख विषयों में शिक्षा देने और ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि अब मात्र केवल उर्दू और हिंदी ही नहीं बल्कि गणित, आधारभूत हिंदी, उर्दू, कंप्यूटर की विशेष ट्रेनिंग, लैंड रिकार्ड मैन्युअल, और भूमि से संबंधित विभिन्न कानूनी एक्ट्स शामिल हैं। इनकी बारीकियां और अन्य विशेष टिप्स इन विषयों का उद्देश्य पटवारियों को न केवल प्रशासनिक कार्यों में दक्ष बनाना है, बल्कि उन्हें क्षेत्रीय भाषाओं, कानूनों और तकनीकी प्रक्रियाओं से भी परिचित कराना है, ताकि वे बिना किसी हिचक और तकनीकी दिक्कत के खुद का काम खुद कर सकें। कंप्यूटर ऑपरेटर और भाषा को लेकर किसी पर निर्भर ना रहे।

मूल्यांकन किया जाएगा

इतना ही नहीं प्रशिक्षण के समापन पर पटवारियों की क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा, साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग में कितनी गंभीरता से प्रशिक्षण लिया है इसका मूल्यांकन भी होगा। बताया जा रहा है कि बाद में इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल होने पर ही पटवारियों को उनकी कार्यस्थल आवंटित किए जाएंगे। इन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही पटवारियों के लिए पोस्टिंग और स्थान का निर्धारण होगा।

2713 नव चयनितों को खास निर्देश

प्रदेश में फिलहाल दो विशेष ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किए गए हैं। जहां नवचयनित 2713 चयनित पटवारियों को शिफ्ट बनाकर अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूरा का पूरा प्रशिक्षण पूरी तरह से व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों पहलुओं पर आधारित होगी, ताकि पटवारी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें। https://vartahr.com/haryana-patwari-…and-related-laws/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *