• Sun. Mar 16th, 2025

Sonipar News : इंस्पायर अवार्ड योजना में 24 आइडिया हुए चयनित होंगे


Sonipar News

  • – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाना है उद्देश्य
  • -982 थे आवेदन करने वाले विद्यार्थी
  • – सभी विद्यार्थियों के बैंक खातों में भेज जाएंगें 10-10 हजार रुपये

Sonipar News : सोनीपत। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इंस्पायर अवार्ड योजना में जिले के 24 विद्यार्थियों के आइडिया चयनित किए गए हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा विद्यार्थियों को अपने आइडिया पर मॉडल बनाने के लिये 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगें। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवॉर्ड योजना की शुरूआत की गई थी, ताकि विद्यार्थियों में सृजनशीलता एवं रचनात्मक सोच को बढाया जा सके। मान्यता प्राप्त निजी और राजकीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले कक्षा छह से 10वीं तक के 982 विद्यार्थियों ने योजना के तहत आवेदन किए थे। इनमें से सर्वश्रेष्ठ 24 आइडिया चयनित किए गए हैं। इन विद्यार्थियों को अब अपने आइडिया को वास्तविक मॉडल में बदलने के लिए प्रति विद्यार्थी 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कक्षा 6 से 10वीं तक मेधावियों का हुआ चयन

जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि योजना के तहत विद्यार्थी विज्ञान आधारित संबंधित विषय पर मॉडल तैयार करते हैं। इसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों की छोटी आयु से ही विज्ञान विषय के प्रति रूचि बढ़ाना है। कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 10 तक के जिन मेधावियों के आइडिया चयनित होते हैं, उनको 10-10 हजार रुपये की अवॉर्ड राशि प्रदान की जाती है, जिसका प्रयोग मॉडल बनाने व उसे प्रदर्शनी में पहुंचाने के लिए किया जाता है। अवॉर्ड विजेता विद्यार्थी जिला, राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपति की तरफ से सम्मानित किया जाता है।

यह बोले अधिकारी

इंस्पायर अवॉर्ड योजना के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इन विद्यार्थियों ने बेहतरीन मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए थे। चयनित विद्यार्थियों की सूची में जिले के 24 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है।

-सुरेंद्र सिंह, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सोनीपत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *