• Sun. Mar 16th, 2025

haryana board exam : नकल गैंग का भंडाफोड़, 3 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार, निजी स्कूल के थे शिक्षक

haryana board exam

  • परीक्षा केंद्र के बाहर बने मकान में बना रहे थे पर्चियां, मौके से किए गए काबू
  • बोर्ड अधीक्षक के उड़नदस्ते की टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ लगाई थी रेड
  • गोहाना के शामड़ी में पकड़े गए हैं 7 लोग
  • छतैहरा व बिचपड़ी में तीन पर्यवेक्षकों सहित 4 को किया रिलीव

haryana board exam : सोनीपत/गोहाना। हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में नकल का साया साथ नहीं छोड़ रहा है। प्रतिदिन नकल के नए मामले सामने आ रहे हैं। सोनीपत में शुक्रवार को शामड़ी गांव स्थित एक परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षा के दौरान बाहरी हस्तक्षेप के चलते 3 महिलाओं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। ये सभी निजी विद्यालय के शिक्षक बताए जा रहे हैं। ये परीक्षा केंद्र के बाहर एक मकान में बैठकर पर्चियां बना रहे थे। शुक्रवार को 10वीं कक्षा के हिंदी विषय के पेपर में गोहाना के गांव छतैहरा व शामड़ी में परीक्षा केंद्रों के बाहर टोलियों में युवक पर्चियां बनाते मिले। बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने पुलिस के साथ छापा मारते इन्हें पकड़ लिया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, परीक्षा केंद्र में लापरवाही मिलने पर तीन पर्यवेक्षक सहित चार को रिलीव कर दिया है। बोर्ड अधीक्षक उड़नदस्ते की टीम गांव शामड़ी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची। जहां सूचना मिली कि परीक्षा केंद्र के निकट एक मकान में कई लोग नकल कराने की फिराक में हैं। टीम ने मकान पर छापा डाला।

ये गिरफ्तार

टीम ने तीन महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुनीता, मांसी, सीमा, अनिल, मोहित, अक्षय व जुगल शामिल हैं। टीम को यहां से एक कॉपी भी मिली, जिसके अंतिम पृष्ठ पर कुछ बच्चों के नाम, अनुक्रमांक व सैट कोड पाए गए। केंद्र अधीक्षक की तरफ से सीटिंग प्लान की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सैट कोड शुक्रवार को बच्चों को दिए गए प्रश्र-पत्रों के अनुसार ही हैं। टीम ने मौके पर मौजूद सभी महिला व पुरुषों से उनके मोबाइल व नोट बुक को पुलिस के हवाले करते हुए थाना सदर, गोहाना में शिकायत दी।

लापरवाही : चार को किया कार्यमुक्त

गोहाना के गीता विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से पर्यवेक्षक जितेंद्र, हैप्पी उच्च विद्यालय जागसी से टीजीटी पीएचई अनु रानी, राजकीय उच्च विद्यालय एसपी माजरा से टीजीटी सामाजिक विज्ञान कृष्ण कुमार को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया। वहीं उड़नदस्ता टीम ने गांव बिचपड़ी स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में हिंदी अध्यापक मोनू को केंद्र अधीक्षक की तरफ से जारी निर्देशों की पालना नहीं करने पर कार्यभार मुक्त किया गया है।

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है कि उनके पास यह सामग्री कहां से आई। नकल के लिए पर्चियां बनाते सात लोगों के पकड़े जाने के बाद बोर्ड के अधिकारी, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय व अन्य अधिकारी पहुंचे और केंद्र के स्टाफ की भूमिका की जांच की। दूसरी तरफ गांव छतैहरा में एक युवक ने पुलिसकर्मियों के सामने से परीक्षा केंद्र में घुसने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो वह भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *