Shooter Sarabjot
- करनाल के निशानेबाज ने कहा, खेल पर फोकस करुंगा
- सरबजोत ने हरियाणा सरकार का ऑफर ठुकराया
- एक दिन पहले स्वीकारा ऑफर, अगले दिन इनकार
- ओलंपिक में निशानेबाजी में मुन के साथ जीता कांस्य पदक
Shooter Sarabjot : अंबाला। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता करनाल के सरबजोत सिंह ने शनिवार को हरियाणा सरकार की ओर दिया गया सरकारी जॉब का ऑफर ठुकरा दिया। सरबजोत ने कहा कि वह अभी खेल पर फोकस करेंगे और अगले ओलंपिक में पदक का रंग बदलूंगा। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को करनाल के निशानेबाज सरबजोत और झज्जर की मुन भाकर को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पद की नौकरी का ऑफर दिया था, लेकिन अगले ही दिन सरबजोत ने यह ऑफर ठुकरा दिया।
नौकरी अच्छी पर अभी नहीं करूंगा
सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ मिलकर 10 मीटर के मिक्स पिस्टल शूटिंग इवेंट में कांस्य पदक जीता था। सरबजोत ने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर की नौकरी अच्छी है, लेकिन वह अभी नहीं करेगा। शूटिंग पर ही उसका फोकस रहेगा। परिवार भी चाहता है कि वह अच्छी नौकरी करे, लेकिन उसका फोकस अभी अपने खेल पर है।
सीएम ने किया था सम्मानित
नौ अगस्त को शूटर सरबजोत सिंह और मनु भाकर ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी। यहां मुख्यमंत्री ने दोनों को सम्मानित किया। इसके बाद दोनों को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर लगाने की घोषणा की। तब मनु और सरबजोत ने मुख्यमंत्री का ऑफर स्वीकार कर लिया था।
https://vartahr.com/shooter-sarabjot…good-but-not-now/