• Thu. Dec 12th, 2024

Paris Olympic : पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु होंगी ध्वजवाहक

manu bhakermanu bhaker

Paris Olympic

  • निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
  • पुरुष ध्वजवाहक की घोषणा भी जल्द की जाएगी
  • 11 अगस्त को होना है ओलंपिक का समापन समारोह

Paris Olympic : स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी। मनु ने पेरिस खेलों में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का इन खेलों में पदक का खाता खुलवाया था। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता था। भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी ने कहा कि मनु को क्लोजिंग सेरेमनी के लिए ध्वजवाहक के रूप में चुना गया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और वह इसकी हकदार हैं।’

हरियाणा के लिए सम्मान की बात

हरियाणा की 22 वर्षीय निशानेबाज ने इससे पहले कहा था कि भारत का ध्वजवाहक बनना सम्मान की बात की है। मनु के अलावा भारत को स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक दिलाया था। आईओए ने अभी तक पुरुष ध्वजवाहक की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी।

https://vartahr.com/paris-olympic-ma…f-paris-olympics/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *