• Thu. Jan 16th, 2025

Paraolympics : प्रीति पाल ने कांस्य जीत दिलाया तीसरा पदक

प्रीति पालप्रीति पाल

Paralympics

  • -महिलाओं की टी-35 100 मीटर स्पर्धा में छाई
  • -पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक

Paralympics : पेरिस। भारत की बेटी प्रीति पाल ने शुक्रवार को देश को तीसरा पदक दिलाया। प्रीति ने पैरालंपिक की महिलाओं की टी-35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीता। तेईस साल की प्रीति का कांस्य पदक पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है। चीन की झोऊ जिया (13.58) ने स्वर्ण और गुओ कियानकियान (13.74) ने रजत पदक जीता।

क्या है टी-35

टी-35 वर्गीकरण उन खिलाड़ियों के लिए है जिनमें समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस तथा मस्तिष्क पक्षाघात आदि शामिल होते हैं।

https://vartahr.com/paralympics-para…-for-third-medal/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *