Panipat School
- स्कूल में काम नहीं करने पर बच्चे को उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल
- पानीपत में प्रिंसिपल ने डांटने के लिए ड्राइवर बुलाया, उसने रस्सियों से बांधकर पीटा
- स्कूल प्रिंसिपल वीडियो छात्र को थप्पड़ मारती हुई दिख रही है
- प्रिंसिपल का कहना है कि उसने 2 सगी बहनों के साथ बुरा बर्ताव किया था। उसके परिवारवालों को बताकर उसे सजा दी।
पानीपत। एक बच्चे ने होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने उसे ऐसी सजा दी की बच्चे की हालत खराब हो गई और देखने वालों के रोगटे खड़े हो गए। दरअसल स्कूल में बच्चे को ऐसी सजा देने का मामला पानीपत के एक स्कूल में आया है। जहां एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा दूसरी कक्षा के बच्चे को बुरी तरह से पीटा गया, इतना ही नहीं, बच्चे को कई घंटे तक उलल्टा लटका दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह काम करके नहीं गया। प्रिंसिपल ने डांटने के लिए ड्राइवर को बुलाया। ड्राइवर ने बच्चे को ऊपर वाले कमरे में ले जाकर खिड़की से रस्सियों के सहारे उल्टा लटका दिया। इसके बाद उसे खूब थप्पड़ मारे। साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए।
परिजनों ने दी शिकायत
बच्चे के परिवार के पास जब वीडियो पहुंचे तो वे शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे। वहां प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। इसके बाद परिवार ड्राइवर के घर पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। यहां से परिवारवाले सीधे मॉडल टाउन थाने पहुंचे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ 115, 127(2), 351(2) BNS, 75 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं स्कूल प्रिंसिपल का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक छात्र को थप्पड़ मारती हुई दिख रही है। प्रिंसिपल का कहना है कि उसने 2 सगी बहनों के साथ बुरा बर्ताव किया था। उसके परिवारवालों को बताकर उसे सजा दी।
यह बोली बच्चे की मां
बच्चे की मां ने बताया कि वह मुखीजा कॉलोनी की रहने वाली है। उनके 2 बच्चे हैं। जिनमें बड़ा बेटा 7 साल का है, जोकि विराट नगर स्थित सरिजन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। उसे इसी साल स्कूल में एडमिशन दिलवाया था मां ने बताया कि शनिवार को उस वक्त उनके पैरों तले जमीन निकल गई, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो देखा। इस वीडियो में उसके बेटे को स्कूल की क्लास में खिड़की से बांधा हुआ था।वीडियो के दूसरे हिस्से में प्रिंसिपल 2 छोटे बच्चों पर थप्पड़ों की बरसात करती दिख रही है। इन दोनों बच्चों को अन्य छात्रों के सामने पीटा जा रहा था। वीडियो देखने के बाद महिला ने अपने पति को फोन कर बताया। इसके बाद परिवार वाले स्कूल पहुंचे। जहां पहुंच कर उन्होंने प्रिंसिपल से इस वीडियो के बारे में पूछा।
यह बोली प्रिंसिपल
स्कूल प्रिंसिपल रीना ने परिजनों को बताया कि उन्हें इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन 13 अगस्त को उनका बेटा काम नहीं कर के आया था। स्कूल में मेल टीचर न होने के चलते स्कूल ड्राइवर अजय को छात्र को डांटने के लिए कहा था।परिवार और प्रिंसिपल ने जब छात्र से इस बारे में पूछा, तो उसने बताया कि अजय अंकल ने उसे रस्सी से खिड़की पर उल्टा लटका दिया था। इसके बाद उसे खूब थप्पड़ मारे। अजय ने अपने दोस्तों को भी वीडियो कॉल कर पिटाई दिखाई। उसकी फोटो खींची और वीडियो बनाया। रीना ने बताया कि ड्राइवर का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं था। परिवारवालों ने भी कई शिकायतें की है। मैंने खुद भी उसे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा था। जिसके चलते उसे अगस्त में नौकरी से निकाल दिया था। अब इस बच्चे के परिवार वाले मेरे पास आए, तो मैं खुद उन्हें ड्राइवर के घर लेकर गई।
https://vartahr.com/panipat-school-w…s-down-his-spine/