• Tue. Apr 22nd, 2025

Oil : एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ी, पर महंगे नहीं होंगे पेट्रोल और डीजल

Oil

  • आदेश के आधे घंटे बाद केंद्र की सफाई
  • यह खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी

Oil : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। हालांकि, आधे घंटे बाद यह भी साफ कर दिया कि इससे पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। यह खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी। अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपये लीटर और डीजल पर 15.80 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपये लीटर और डीजल पर 17.80 रुपये लीटर ड्यूटी लगेगी। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ड्यूटी को कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया जाएगा। अगर आगे भी कच्चे तेल के दाम घटे रहे तो पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आ सकती है।

ऐसे एडजस्ट होंगी कीमतें

जानकारों का कहना है कि जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है यह तेल कंपनियों को अपनी कमाई में से देनी होगी। कंपनियां इसे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके आम लोगों से नहीं वसूलेगी।’

क्रूड 4 साल के निचले स्तर पर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ऐसे समय में बढ़ाई है जब क्रूड ऑयल 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड पिछले हफ्ते 12% टूटा था। वहीं, सोमवार को भी ब्रेंट क्रूड 4% टूटकर 64 डॉलर से नीचे आ गया। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना था कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *