• Tue. Apr 22nd, 2025

Manghai : रसोई गैस सिलेंडर के 50 रुपये महंगा

Manghai

  • आज से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमतें
  • दिल्ली में अब 853 रुपये का मिलेगा
  • उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर 553 रुपये में मिलेगा

Manghai : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफे का ऐलान किया है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। इस वृद्धि के साथ सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। सोमवार को पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी। अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 803 रुपये में मिलता है। दाम बढ़ने के बाद कीमत 853 रुपये हो जाएगी। वहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 503 से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी। आखिरी बार सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती थी।

इसलिए बढ़े दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लागत से कम कीमत पर सिलेंडर बेचने के कारण लगभग 41,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस घाटे को कम करने के लिए कीमतें बढ़ाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *