• Mon. Feb 24th, 2025

Mahakumbh : महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सड़कों पर लगा महाजाम, लाखों लोग ‘रोड एरेस्ट’

Mahakumbh

  • 10-15 घंटे सिर्फ गाड़ियों में बैठे रहे श्रद्धालु
  • 300 किमी पहले पुलिस की हिदायत-मत जाइए
  • काशी और अयोध्या में भी मुश्किल हालात
  • भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने की नई व्यवस्थाएं
  • व्यापक जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी
  • महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या के लिए कूच कर रहे
  • इससे इन दोनों नगरों की भी यातायात व्यवस्था चरमराई

Mahakumbh : महाकुंभ नगर/वाराणसी/अयोध्या। महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर महाजाम लग गया है। करीब 5 लाख से अधिक लोग जाम में फंसे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने आए श्रद्धालु ‘रोड अरेस्ट’ हो गए हैं। सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन हकीकत यही है। लोग अपनी ही गाड़ियों में कैद हो गए हैं। जो खाना लेकर चले, वह खत्म हो गया। छोटे बच्चे रो रहे हैं। बुजुर्ग परेशान हैं। महिलाएं वॉशरूम तलाश रही हैं। गाड़ी चलाने वाले अब परेशान हो गए। वहीं भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वास्ते कई नई व्यवस्थाएं की हैं। कई क्षेत्रों में व्यापक जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में दर्शन करने के लिए कूच कर रहे हैं। इससे इन दोनों नगरों की भी यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

रोजाना पहुंच रहे करीब डेढ़ करोड़ लोग

प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है। सरकार के मुताबिक, महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं। प्रयागराज स्टेशन के बाहर भारी भीड़ की वजह से स्टेशन से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद कर दिया है।

ऐसे हालात लोगों की जुबानी

-महाकुंभ के लिए दिल्ली से आनंद पवार पत्नी के साथ चले। 12 घंटे में प्रयागराज पहुंचना था, लेकिन 30 घंटे लग गए।
-सोनू सिंह एमपी के सतना से प्रयागराज महाकुंभ के लिए चले। 5 घंटे में पहुंचना था, 15 घंटे लग गए।
-गौरव गुप्ता रात 12 बजे कानपुर से बस में बैठे। सुबह 5 बजे प्रयागराज पहुंचना था। बस दिन में 12 बजे पहुंची।
-रीमा गोंडा से शाम साढ़े 7 बजे निकलीं। 1 बजे रात प्रयागराज पहुंचना था। सुबह 10 बज गए, वह संगम नहीं पहुंच पाईं।
इन सड़कों पर जाम
अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कें कई किलोमीटर तक जाम हैं। लखनऊ, सुलतानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ से अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या से 20 किलोमीटर पहले ही यातायात को मजबूरन प्रतिबंधित कर दिया है।

काशी में भारी भीड़

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन करीब चार से छह लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नौ फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 43.57 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *