Kaithal News
- महिला ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था
- शहर के एक युवक सहित तीन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया
- शहर थाना की पुलिस ने महिला व उसके दोस्त के खिलाफ की कार्रवाई
- शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने दिया कार्रवाई को अंजाम
Kaithal News : कैथल। शहर थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के केस से नाम हटवाने को लेकर एक महिला व उसके दोस्त को 50 हजार रुपये लेते काबू किया है। यह पूरी कार्रवाई शहर थाना की प्रभारी इंस्पेक्टर गीता रानी की टीम ने की है। शहर थाना की प्रभारी इंस्पेक्टर गीता रानी ने बताया कि अप्रैल 2025 में शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने शहर थाना में अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा शहर निवासी एक युवक सहित तीन आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था। इस केस को वापस लेने की मांग पर महिला ने आरोपी युवक से करीब तीन लाख रुपये की मांग की थी।
युवक से ले चुकी 80,000
आरोपी महिला युवक से 80 हजार रुपये ले चुकी थी। इसके बाद ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आरोपी युवक की पत्नी ने शहर थाना में महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दी थी। इसके बाद सोमवार को योजना बनाते हुए शहर थाना की पुलिस टीम ने आरोपी युवक को 50 हजार रुपये महिला को देने के लिए भेजा। इस दौरान महिला के साथ ही उसका एक दोस्त शहर निवासी सुशील भी रुपये लेने पहुंच गया। आरोपी ने जैसे ही महिला को 50 हजार रुपये दिए तो उसे पुलिस की टीम ने इशारा पाते ही दोनों को काबू कर लिया। टीम ने उनके कब्जे से ली गई 50 हजार की राशि भी बरामद कर ली। शहर थाना की प्रभारी इंस्पेक्टर गीता रानी ने बताया कि इस मामले में महिला व उसके दोस्त के खिलाफ हन्नीट्रेप के माध्यम से रुपये ऐंठने के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा।