Delhi News
- -चौथी से आठवीं कक्षा तक के छात्र लेंगे भाग
- -बच्चों को बंगाली भाषा सीखने का अवसर मिलेगा
- -छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया
Delhi News : नई दिल्ली। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मस्जिद मोठ, नई दिल्ली में प्राचार्या ममता सिंह व उप प्राचार्य राम निवास मीणा के नेतृत्व में 2 जून से 9 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन भारतीय भाषा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कक्षा चौथी से आठवीं तक के छात्र भाग ले रहे हैं। इस दौरान बच्चों को बंगाली भाषा सीखने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ विजेंद्र सिंह, सहायक प्रोफेसर, जेएनयू का स्कूल प्राचार्या द्वारा हरित पौधा देकर स्वागत किया गया। डॉ विजेंद्र सिंह ने अपने सादगीपूर्ण व्यक्तित्व एवं विचारों से ग्रीष्म कालीन भारतीय भाषा शिविर के प्रतिभागियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और छात्रों के विभिन्न भाषा विकास में केवीएस की भूमिका के बारे में नोडल शिक्षक आमिर खान द्वारा बताया गया। बंगाली शिक्षिका श्रुति जायसवाल द्वारा बंगाली भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कम्प्यूटर अध्यापिका प्रिंसी भी उपस्थित रहीं।
https://vartahr.com/delhi-news-pm-sh…laya-masjid-moth/