• Wed. Jun 18th, 2025

IT RED : दादरी में माइनिंग कंपनी पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी

खनन कार्य बंद होने के बाद माइनिंग जोन में खड़े डंपरखनन कार्य बंद होने के बाद माइनिंग जोन में खड़े डंपर

IT RED

  • इनकम टैक्स की टीम कर रही जांच, खनन कार्य बंद
  • टीम ने पोर्टल व बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाली

IT RED : बाढ़ड़ा। अटेला कलां माइनिंग क्षेत्र में माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर दूसरे दिन भी छापे जारी रहे। आयकर विभाग की टीम डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ की अगुवाई में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे दादरी पहुंची थी। बुधवार को भी टीम ने कार्रवाई की। समाचार लिखे जाने तब छापे जारी थे। टीम सदस्यों ने किसी प्रकार की जानकारी सांझा नहीं की। वहीं बाहरी लोगों को अंदर जाने से रोकने के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। अटेला कलां माइनिंग क्षेत्र में पहुंचकर माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने माइनिंग में काम करने वाले मशीन ऑपरेटर को भी वहीं बैठाए रखा।

रात को भी डटी रही टीम

सीआरपीएफ जवानों ने किसी भी बाहरी व्यक्ति को वहां प्रवेश नहीं करने दिया गया। टीम रात को भी वहीं रुकी रही और बुधवार दूसरे दिन भी दस्तावेजों को खंगाला। अटेला कलां माइनिंग क्षेत्र में दो दिन से खनन कार्य पूरी तरह से बंद है। खनन कार्य बंद होने के कारण वहां काफी संख्या में ट्रक चालक पत्थर भरने के इंतजार में खड़े हैं। वहीं टीम द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा नहीं की गई है। जिसके चलते अभी तक यह स्थित स्पष्ट नहीं हो पाई है कि पोर्टल, बैंक अकाऊंट के लेनदेन की जानकारी खंगाली जा रही है या कुछ और चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *