Iran
- विज्ञान की छात्रा का हिजाब के विरोध में कपड़े उतरकर प्रदर्शन
- ईरान में हिजाब विरोध की आग एक बार फिर से तेज
- भीड़ में अर्धनग्न होकर टहलने लगी छात्रा
Iran : तेहरान। ईरान में हिजाब विरोध की आग एक बार फिर से तेज हो गई है। तेहरान में विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने हिजाब नियमों पर उत्पीड़न के विरोध में अपने कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह भरी भीड़ में अर्धनग्न होकर टहलने लगी। इसके बाद आरोप है कि ईरानी शासन द्वारा उसे हिंसक रूप से पीटा गया, गिरफ्तार किया गया और कथित तौर पर एक मनोरोग वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। मगर ईरानी छात्रा के इस साहसपूर्ण प्रदर्शन ने तेहरान समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। एक ईरानी लेखिका मरियम नमाजी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इस छात्रा का फोटो और वीडियो शेयर किया है। मरियम नमाजी लिखती हैं कि ईरान के इस्लामी शासन की स्त्रीद्वेष के खिलाफ उसका साहसी अर्धनग्न विरोध दुनिया भर में गूंज उठा है। जब कोई शासन महिलाओं के शरीर को नियंत्रित करने के जुनून में होता है, तो नग्नता और प्रतिरोध अवज्ञा का एक महत्वपूर्ण रूप है। मरियम नमाजी ने लिखा है कि एक महिला का शरीर एक युद्धक्षेत्र और मुक्ति का एक उपकरण है। महिलाओं के शरीर से ही ईरान के इस इस्लामी शासन को उखाड़ फेंका जाएगा। महिलाओं के जीवन को आजादी चाहिए। अब गर्ल साइंस रिसर्च कहां है?
ईरान में हिजाब को लेकर कड़े प्रतिबंध
गौरतलब है कि ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनने के कड़े नियम हैं। अक्सर ईरान से हिजाब के विरोध की खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ साल पहले ईरान में हिजाब न पहनने के विरोध में ही महसा अमीनी नामक युवती की सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे ईरान में सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनमें सैंकड़ों लोग मारे गए थे और महसा अमीनी हिजाब के विरोध का स्वर बनकर उभरी थी। उस समय भी कई महिलाओं ने हिजाब उतारकर अपना विरोध दर्ज कराया था।
विवि का दावा- महिला मानसिक रूप से बीमार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि महिला आधे कपड़े पहनकर विश्वविद्यालय कैंपस में बैठी हुई है। एक सुरक्षाकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिला को हिजाब ने पहनने के चलते प्रताड़ित किया गया था, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। हालांकि घटना के बाद विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दावा किया कि महिला गहरे मानसिक तनाव में है और उसे मानसिक समस्या भी है। हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि महिला ने जानबूझकर ऐसा किया है।
https://vartahr.com/iran-student-str…ehran-over-hijab/