• Sun. Apr 20th, 2025

Haryana: अब पहले की तरह नौकरियों में भेदभाव, जातिवाद नहीं होता

Byadmin

Mar 31, 2025

Haryana

  • – गृहमंत्री ने किया महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण
  • – अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 32 बेड के आईसीयू का लोकार्पण
  • – पीजी हॉस्टल का भी शिलान्यास किया, सीएम सैनी की तारीफ
  • – पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर किया नमन
  • – मोदी सरकार के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
  • – गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए, 20 करोड़ लोगों को आश्रय मिला

Haryana : हिसार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हिसार के अग्रोहा में स्थित मेडिकल कॉलेज के परिसर में महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद कॉलेज में नव-निर्मित 32 बेड के आईसीयू कक्ष का उद्घाटन किया और पीजी हॉस्टल की आधारशिला रखी। इस मौके पर शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि नायब सैनी शांत, सौम्य व्यक्तित्व के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक भी हैं। हरियाणा में अब पहले की तरह नौकरियों में भेदभाव, जातिवाद नहीं किया जा रहा। एक क्षेत्र के लोगों को तवज्जो नहीं दी जाती, बल्कि बिना खर्ची पर्ची के अब युवाओं को रोजगार मिलते हैं। ऐसी व्यवस्था नायब सरकार ने की है, जो उदाहरण बनी है। हरियाणा में पारदर्शिता से नौकरी की व्यवस्था कायम होने से युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। शाह ने कहा कि आज स्वर्गीय ओपी जिंदल की पुण्यतिथि है, उनकी सोच पर चलते हुए आज अग्रोहा मेडिकल कालेज जन सेवा का कार्य कर रहा है। यह अस्पताल कारोबार से पहले करुणा की उनकी सोच को दर्शाता है। इस अस्पताल में 5 लाख लोग ओपीडी की सेवा लेते हैं। स्वास्थ्य सेवाओ में यह संस्था अपना अलग स्थान बनाए हुए है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में आधुनिक तरीकों से यहां मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

ऐसी है महाराजा अग्रसेन कर प्रतिमा

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में 20 फीट ऊंची और 800 किलोग्राम वजनी महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया है। प्रतिमा का निर्माण फाइबर ग्लास और माइल्ड स्टील से किया गया है, जिस पर करीब दो करोड़ रुपये की लागत आई है। प्रतिमा के नीचे 10 फीट ऊंचा प्लेटफार्म बनाया गया है, जिससे इसकी भव्यता और अधिक प्रभावशाली नजर आती है। महाराजा अग्रसेन की इस प्रतिमा का अनावरण क्षेत्र में एक नई ऐतिहासिक पहचान स्थापित करेगा। महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी अग्रोहा की स्थापना 8 अप्रैल, 1988 को हुई थी। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष स्व. ओ.पी. जिन्दल का सपना इसे चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता का केंद्र बनाना था।

ये सौगातें मिलीं

-नव-निर्मित आईसीयू आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है। इससे गंभीर मरीजों को त्वरित एवं सटीक उपचार उपलब्ध होगा। आईसीयू ब्लॉक में 32 बेड हैं। इसके निर्माण पर 3.5 करोड़ की लागत आई है।
-पीजी हॉस्टल के शिलान्यास के साथ ही मेडिकल छात्रों को आवासीय सुविधा का विस्तार मिलेगा।

https://vartahr.com/haryana-now-ther…jobs-like-before/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *