• Sun. Dec 1st, 2024

Geeta Jayanti : वेस्ट मेटेरियल को कलाकृति में बदल आत्मनिर्भर बनी नंदिनी

अपनी कलाकृतियों के साथ नंदिनी।अपनी कलाकृतियों के साथ नंदिनी।

Geeta Jayanti

  • वॉल व ऑयल पेंन्टिग आकर्षित करते हैं पर्यटकों को
  • कलाकार को एमएसएमई विभाग ने कला का एक मंच दिया
  • रत्न गुलजारी लाल नंन्दा के स्मारक के प्रांगण में पहली बार प्रदर्शिनी

Geeta Jayanti : कुरुक्षेत्र। युवा होनहार कलाकार नंदिनी ने वेस्ट मेटरियल को कलाकृति में बदलकर आत्मनिर्भर होने का उदाहरण पेश किया हैं। इस कलाकार की वॉल पेन्टिग, ऑयल पेंन्टिग व वेस्ट मेटरियल से बने डेकोरेटिव मॉडल पर्यटकों को अपनी तरफ सहजता से आकर्षित करते हैं। इस कलाकार को एमएसएमई विभाग ने कला का एक मंच दिया हैं। अहम पहलू है कि गीता महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से भारत रत्न गुलजारी लाल नंन्दा के स्मारक के प्रांगण में पहली बार प्रदर्शिनी लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवा वर्ग को कुशल बनाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को अमलीजामा पहनाया गया हैं। इस योजना के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक रूप से मदद मुहैया करवाने का संकल्प एमएसएमई विभाग ने लिया हैं। इसी संकल्प को धरातल पर लाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिनरात कार्य कर रहें हैं और युवाओं को आत्मकनिर्भर बनाने के प्रति संकल्प लेकर कार्य कर रहें हैं। इसी संकल्प के तहत ही अन्तर्राष्टद्द्रीय गीता महोत्सव 2024 में पहली बारे तीन दिवसीय शिल्प मेला प्रदर्शिनी का आयोजन भारत रत्न गुलजारी लाल नन्दा स्मारक स्थल के प्रागंण में किया गया हैं। इसी शिल्प मेले में अम्बाला शहर जंडली की युवा कलाकार नंदिनी ने अपनी कला को सजाने का काम किया हैं। इस युवा कलाकार ने अपने निक नेम निक्की के साथ अपनी माता राज का नाम जोडकर निक्की राज क्रिऐशन का एक संस्थान तैयार किया हैं। हालाकि इस संस्था में तीन युवा कलाकार साथ जुड़े है। कलाकार नंदिनी ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से घर के वेस्ट मेटरियल को डैकोरेटिव मॉडल का रूप दे रही है। इस वेस्ट मेटरियल में कांच की बोतल, छोटे-छोटे डिब्बे व अन्य वेस्ट पदार्थो को कला का रूप देने का काम कर रही हैं।

मेले में खूब छाई

इन कलाकृतियों के साथ-साथ वॉल पेंन्टिग, आॅयल पेंन्टिग को कैनवस में उकरने का काम कर रही हैं। इस महोत्सव में मार्डन आर्ट को शामिल करते हुए भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर तैयार की है। इस तस्वीर को पर्यटक बहुत पंसद कर रहे हैं। इस कला के मंच को एक मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक अहम भूमिका अदा कर रही है। एमएसएमई के अतिरिक्त विकास आयुक्त संजीव चावला, सहायक निदेशक मुकेश वर्मा, बलवीर सिंह, केसी मीणा और हरपाल सिंह हरियाणा के युवाओं के साथ जुड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के सपनों को धरातल पर अमलीजामा पहनाने का काम कर रहें हैं।

सरकार बना रही आत्मनिर्भर

इस प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत इस महोत्सव में प्रतिदिन के हिसाब से पांच सौ रूपए व एक हजार रूपए ट्रांस्पोर्टेशन का भत्ता दे रहें हैं। 18 महीने के लिए 5 प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रूपए का ऋण व इस अवधि के बाद इसी ब्याज दर पर 2 लाख रूपए का ऋण उपलब्ध करवा रहें हैं। इस मंच से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और युवाओं को आगे बढऩे और आत्मनिर्भर बनने का एक अवसर मिल रहा है।

https://vartahr.com/geeta-jayanti-na…ial-into-artwork/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *