Farmer protest
- किसान नेता, डल्लेवाल से अनुरोध, खाना-पीना शुरू करें
- जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी, आंदोलन जारी रहेगा
Farmer protest : चंडीगढ़। किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने केंद्र से प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को प्रस्तावित बैठक जल्द आयोजित करने का आग्रह किया। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त करने की अपील की। किसान मजदूर मोर्चा ने 101 किसानों के समूह के 21 जनवरी को दिल्ली कूच करने के कार्यक्रम को भी 26 जनवरी तक स्थगित करने की घोषणा की है। यह संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के साथ मिलकर पिछले 11 महीनों से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है। शंभू धरना स्थल पर मीडिया को संबोधित करते हुए केएमएम नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों के साथ बैठक के लिए जो तारीख (14 फरवरी) तय की गई है, उसमें काफी समय है। पंढेर ने कहा, ‘‘सरकार ने बैठक आयोजित करने में बहुत समय लगा दिया। यह हमारी शर्त नहीं है, लेकिन हमारी मांग है कि बैठक जल्द हो और यह दिल्ली में हो।’
आचार संहिता वाला तर्क भ्रामक
एक अन्य किसान नेता एम एस राय ने कहा कि बैठक के लिए 14 फरवरी की तारीख में काफी समय है। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि यह (बैठक) पहले हो सकती है। सरकार का ‘आचार संहिता’ वाला तर्क भ्रामक है क्योंकि वह आठवें वेतन आयोग जैसी बड़ी घोषणाएं कर रही है। जब ऐसी घोषणाएं की जा सकती हैं, तो बातचीत जल्द क्यों नहीं हो सकती।’
डल्लेवाल की तबीयत में सुधार
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 56वें दिन भी जारी रहा। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि डल्लेवाल जी की तबीयत में थोड़ा सुधार नजर आ रहा है। उनके नवीनतम ब्लड सैम्पल्स की रिपोर्ट आने पर विस्तृत रिपोर्ट साझा की जाएगी। सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स सेहत व मेडिकल सहायता का निरीक्षण कर रहे हैं। 8 वरिष्ठ डॉक्टर हर समय मोर्चे पर मौजूद हैं।
https://vartahr.com/farmer-leader-sarwan-pandher/