• Fri. Feb 7th, 2025

Encounter : यूपी में एनकाउंटर, चार बदमाश मार गिराए, इनमें दो हरियाणा के

Encounter

  • एक करनाल के एसआई का बेटा और दूसरा सोनीपत का निवासी
  • इंस्पेक्टर के पैर में तीन गोलियां लगी, शामली में मुठभेड़
  • चारों हरियाणा नंबर की गाड़ी में थे सवार
  • चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे

Encounter : करनाल/सोनीपत। यूपी के शामली में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने 4 बदमाशों को मार गिराया। इनमें 2 बदमाश यूपी और 2 बदमाश हरियाणा के निवासी थे। यूपी की एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात करीब 2 बजे कार सवार बदमाशों को घेर लिया। चारों हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार थे। तभी उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों को मार गिराया। इनमें तीन बदमाशों की पहचान सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश और सहारनपुर निवासी अरशद के रूप में हुई है, जबकि एक बदमाश की पहचान नहीं हो पाई है। चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे। सोनीपत के बदमाश मंजीत पर हत्या का केस दर्ज है। वहीं करनाल निवासी सतीश पुलिस का मुखबिर रह चुका है और सब इंस्पेक्टर का बेटा है। मुठभेड़ के दौरान एक इंस्पेक्टरपेट में 3 गोलियां लगी हैं, उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

40 मिनट तक चली मुठभेड़

पुलिस के अनुसार दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग हुई। 40 मिनट तक मुठभेड़ चली। इस दौरान एसटीएफ टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों को गोली मार दी। घायल बदमाशों और इंस्पेक्टर को करनाल के अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने चारों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इंस्पेक्टर की हालत को गंभीर देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया।

मधुबन रहता है सतीश

बताया जा रहा है कि बदमाश सतीश मूल रूप से सोनीपत के शेखपुरा गांव का रहने वाला था। 2015 से वह करनाल के मधुबन में रह रहा था। उसके पिता राज सिंह हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे। उनकी 2017 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। सतीश का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। बताया जा रहा है वह पुलिस का मुखबिर था।

रोहट गांव का रहने वाला था मंजीत

दूसरा बदमाश मंजीत गांव रोहट का निवासी था। वह अपने भाई की हत्या के मामले में कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहा था। पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था। अब यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। जानकारी मिली है कि परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया है।

https://vartahr.com/encounter-encoun…hem-from-haryana/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *