Crime
- 64 हजार रुपये बरामद, ठेकेदार से बिल पास करवाने को लिए रुपये
- एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मौके पर ही किया गिरफ्तार
Crime : कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयू) में बिल पास करने की ऐवज में रिश्वत लेने पर निर्माण शाखा के एसडीओ सुनील रोहिला और उसके सहायक को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ठेकेदार नोशाद अली ने एसीबी को शिकायत की थी कि एसडीओ सुनील उसे परेशान कर रहा है और रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी की टीम ने निर्माण शाखा में छापा मारा और रिकॉड कब्जे में ले लिया। इसके बाद एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि एसडीओ सुनील रोहिला अपने सहायक जोगिंद्र के माध्यम से रुपये मांग रहा था। टीम ने जोगेंद्र को 64,000 रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार ने बताया कि उसने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कई बिल्डिंग में निर्माण किया, लेकिन निर्माण कार्य पूरा करवाने के बावजूद उसकी पेमेंट रोक ली गई।
https://vartahr.com/crime-sdo-and-as…for-taking-bribe/