Earthquake
- -7.7 तीव्रता के लगे झटके, भारी तबाही मची
- – भारत समेत पांच देशों में भी लगे भूकंप के झटके
- -बैंकॉक में इमारत गिरने से 6 की मौत, कई लापता
- -थाइलैंड की पीएम ने इमरजेंसी घोषित की
- -अभी और भी आ सकते हैं झटके
Earthquake : बैंकॉक। थाईलैंड और पड़ोसी देश म्यांमा में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे 7.7 तीव्रता का भूंकप आया। इसके कारण दोनों देशों में भारी तबाही मची है। म्यांमार और थाईलैंड में 150 से ज्यादा लोगों की जान गई है। अकेले म्यांमार में 144 लोगों की मौत हुई है, जबकि यहां 732 लोग घायल हैं। वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अंडर कंस्ट्रक्शन 30 मंजिला इमारत गिर गई। इस साइट पर 400 लोग काम कर रहे थे। इनमें से 110 लोग मलबे में दबे हुए हैं। 90 लापता हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है। भूकंप के झटके भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन समेत 5 पांच देशों में महसूस किए गए। म्यांमा ने भूकंप की वजह से छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। दूसरी तरफ, भारी तबाही के चलते थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा ने भी देश में इमरजेंसी घोषित कर दी है। लोगों बचाने के लिए राहत दल जुटे हुए हैं।
पहले भूकंप के 12 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक
म्यांमार में 12 मिनट बाद फिर 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया। इसके अलावा थाईलैंड, बांग्लादेश, भारत और दक्षिण-पश्चिम चीन समेत 5 देशों में असर देखा गया। यहां के कई इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए। भारत में कोलकाता, इंफाल, मेघालय और ईस्ट कार्गो हिल में इसके झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश में ढाका, चटगांव समेत कई हिस्सों में 7.3 तीव्रता के झटके आए।
बैंकॉक में गिरी बहुमंजिला इमारत
बैंकॉक में भूकंप की वजह से एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के ढहने से धूल का विशाल गुबार उठता दिखा। उस समय इमारत पर क्रेन लगी थी। बचावकर्मी सोंगवुत वांगपोन ने बताया कि बैंकॉक में एक निर्माण मजदूर की तब मौत हो गई जब ढहती इमारत का मलबा उसके ट्रक पर गिरा, जबकि एक अन्य मजदूर मलबे के नीचे दब गया। रक्षा मंत्री फुमथाम वेचायाचाई ने बताया कि घटनास्थल पर कुल तीन लोगों की मौत हो गई और 90 लोग लापता हैं।
सैकड़ों लोग मलबे में दबे
बचावकर्मियों का कहना है कि मलबा अभी भी इतना अस्थिर है कि वे उसके नीचे फंसे लोगों को ढूंढ़ने का प्रयास नहीं कर सकते। सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
म्यांमा में था केंद्र
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था। भूकंप के तुरंत बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। चेतावनी सायरन की आवाज पूरे मध्य बैंकॉक में गूंज उठी और सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई, जिससे शहर की पहले से ही भीड़भाड़ वाली कुछ सड़कें और भी जाम हो गईं। एलिवेटेड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम और सबवे को बंद कर दिया गया।
https://vartahr.com/earthquake-earth…than-800-injured/