• Wed. Jun 18th, 2025

Haryana News : सीएमओ में विभागों का फिर बंटवारा, अब खुल्लर के पास रहेगा 16 विभागों को जिम्मा

Haryana News

  • -ओएसडी राज नेहरू को भी सौंपी गई तीन विभागों की जिम्मेदारी
  • -खुल्लर पहले सीएमओ में 21 विभाग देखेते थे, 5 महकमों का प्रभार दूसरे अफसरों को दिया

Haryana News : चंडीगढ़। हरियाणा मुख्यमंत्री ऑफिस (सीएमओ) में एक बार फिर विभागों का बंटवारा हुआ है। इस बार सीपीएस सीएम राजेश खुल्लर से कुछ विभाग लेकर हाल ही में ओएसडी सीएम बने राज नेहरू को दिए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी खुल्लर पावरफुल बने रहेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मुख्य प्रमुख सचिव राजेश खुल्लर के पास में अब 16 विभाग रहेंगे। पहले उनके पास 21 विभाग थे। साथ ही सीएमओ में मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू की एंट्री भी हो गई है। अब सीएमओ में 2 ओएसडी रहेंगे। सेवानिवृत्त आईएएस राजेश खुल्लर पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के वक्त से प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे हैं। उनकी गिनती राज्य के पावरफुल ब्यूरोक्रेट के तौर पर होती रही है। खुल्लर पहले सीएमओ में 21 विभाग देखा करते थे और अब 16 विभाग देखेंगे। उनके 5 महकमों का प्रभार दूसरे

अफसरों को दे दिया है।

-खुल्लर के पास ये विभाग : खुल्लर सीएमओ में पहले की तरह ओवरऑल प्रभारी बने रहेंगे। उनके पास 16 विभाग रहेंगे। इन में आयुष, ऊर्जा, न्याय प्रशासन, उत्पाद शुल्क और कराधान, वित्त, संस्थागत वित्त और ऋण नियंत्रण और योजना, स्वास्थ्य, होम, उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना, जनसंपर्क, भाषाएं और संस्कृति, सामान्य प्रशासन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, आतिथ्य एवं सतर्कता, सिंचाई और जल संसाधन, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी, राजभवन मामले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, मुख्यमंत्री कार्यालय, विधायी कार्य से संबंधित सभी मामले शामिल हैं।

-पीएस सीएम अरुण गुप्ता : आईएएस अरूण कुमार गुप्ता के पास 11 विभाग हैं। इसमें सिविल एविएशन, कॉपोरेशन, क्रिड, पर्यावरण, जंगल वाइल्ड लाइफ, फूड, सिविल सप्लाई, कंज्यूमर अफेयर, जेल, माइनिंग, पब्लिक वर्क्स, सोशल जस्टिस, इम्पावरमेंट, अनुसूचित जाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग वेलफेयर से जुड़े काम, ट्रांसपोर्ट, अर्बन लोकल बॉडीज और मुख्यमंत्री की घोषणा को अमल में लाने की जिम्मेदारी भी शामिल रहेगी।

-आईएएस साकेत कुमार : आईएएस साकेत कुमार को 9 विभाग दिए हैं। जिसमें कृषि और किसान वेलफेयर, पशुपालन, डेयरी, पंचायती विकास और चुनाव, मत्स्य पालन, विदेशी मामले, हाउसिंग फॉर ऑल, सैनिक वेलफेयर बोर्ड और महिला एवं बाल विकास
शामिल हैं।

-आईएएस यशपाल : आईएएस यशपाल के पास 8 विभाग है। इनमें आर्किटेक्चर, आर्काइव, पुरातत्व व पर्यटन, लेबर, प्रिंटिंग, स्टेशनरी, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, स्कूल एजुकेशन, खेल, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड शामिल हैं।

-राज नेहरू को जिम्मेदारी : सीएम के ओएसडी राज नेहरू के पास 3 विभाग होंगे, जिनमें फ्यूचर डिपार्टमेंट, हायर एजुकेशन, यूथ एम्पावरमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप शामिल हैं।

-विवेक कालिया : एचसीएस विवेक कालिया सीएम विंडो और जनसंवाद देखेंगे।
-सुधांशु गौतम : एचसीएस सुधांशु गौतम सरकारी आवासों का अलॉटमेंट, सीएम अनाउंसमेंट, सीएम रिलीफ फंड, एचआरडीएफ, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी और वक्फ बोर्ड मिला।

-राकेश संधु : एचसीएस राकेश संधु सीएम विंडो और ग्रीवांस से जुड़े कामकाज देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *