• Wed. Jun 18th, 2025

Jee Advanced 2025 : कोटा के रजित गुप्ता टॉप, हिसार के जिंदल दूसरे स्थान पर, देवदत्ता महिलाओं में टॉपर

Jee Advanced 2025

  • जेईई-एडवांस्ड का परिणाम घोषित : कुल 54,378 अभ्यर्थी उत्तीर्ण
  • रजित ने 360 में से 332 अंक प्राप्त किए, मांझी को 360 में से 312 अंक मिले
  • सक्षम जिंदल को भी 360 में से 332 अंक मिले

Jee Advanced 2025 : नई दिल्ली/हिसार। दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शीर्ष रैंक हासिल किया है। वहीं, हिसार के सक्षम जिंदल दूसरे स्थान पर रहे। इस इम्तिहान के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के लिए इस बार आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी कानपुर के अनुसार 18 मई को आयोजित जेईई (एडवांस्ड) में पेपर एक और दो दोनों में कुल 1,80,422 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 54,378 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 9404 छात्राएं हैं। कोटा निवासी रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं सक्षम को भी 360 में से 332 अंक मिले और वह दूसरे स्स्थान पर रहे। आईआईटी खड़गपुर जोन की देवदत्ता माझी शीर्ष रैंक हासिल करने वाली महिला अभ्यर्थी हैं। उन्होंने 360 में से 312 अंक तथा सीआरएल में 16वां स्थान प्राप्त किया।

शीर्ष पर दिल्ली-मुबई जोन

शीर्ष 100 अभ्यर्थी में से 31-31 मुंबई और दिल्ली जोन से हैं, जबकि 23 आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं। कानपुर जोन से शीर्ष 100 में चार अभ्यर्थी, खड़गपुर से पांच और रुड़की से छह अभ्यर्थी हैं।

जिंदगी में जुनून और जिद्द मंजिल तक पहुंचाती है : सक्षम

हिसार के सेक्टर-14 में रहने वाले सक्षम जिंदल ने जेईई एडवांस में देश में दूसरा रैंक हासिल करके हिसार का नाम रोशन किया है। सक्षम ने 332 का स्कोर किया। सक्षम का लक्ष्य आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना है। पिछले दो साल से सक्षम कोटा में ही कोचिंग इस्टीच्यूट में पढ़ रहा था। सक्षम के पिता डॉ. उमेश जिंदल पैथोलॉजिस्ट हैं और मां डॉ. अनीता जिंदल भी डॉक्टर हैं। सक्षम जिंदल ने जेईई मैन्स में पूर्ण 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया रैंक में 10वां स्थान प्राप्त किया था। सक्षम का कहना है कि जिंदगी में जुनून और जिद्द व्यक्ति को उसकी मंजिल तक अवश्य पहुंचाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *