• Wed. Jun 18th, 2025

Murder :  रोहतक के रिटौली गांव में गैंगवार युवक की 8 गोलियां मारकर हत्या

Murder

  • -गैंगस्टर अंकित के चाचा अनिल को मार डाला
  • -हत्या सहित 4 मुकदमों में आरोपित था अनिल
  • -अंकित फिलहाल जेल में बंद, परिवार को भाऊ गैंग पर शक

Murder : रोहतक। गांव रिटौली में रविवार सुबह 3 युवकों ने एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। देर रात तक किसी को नामजद नहीं किया गया था। मृतक की पहचान रिटोली गांव के रहने वाले रामकिशन के बेटे अनिल कुमार (37) के रूप में हुई। वह गैंगस्टर अंकित का चाचा लगता था। अंकित का बाबा गैंग से ताल्लुक है। परिजनों को भाऊ गैंग पर हत्या का शक है। दोनों गैंग में कई साल से दुश्मनी चली आ रही है, जिसमें कई हत्याएं हो चुकी हैं। अंकित फिलहाल जेल में बंद है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अनिल कुमार सुबह खेतों की तरफ गया था। वह रिटौली और बालंद के बीच में पहुंचा तो अचानक आए तीन युवकों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 राउंड फायरिंग की गई। अनिल को उसे 7 से 8 गोलियां लगी। ग्रामीणों ने अनिल के भाई को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आरोपितों को तलाश रही पुलिस

मौके से पुलिस ने खोल बरामद किए गए हैं। यहां करीब 14 से 15 गोलियां चलाई गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है। परिजनों ने किसी का नाम लेकर हत्या का आरोप नहीं लगाया है। उन्हें भाऊ गैंग पर ही शक है। उनका कहना है भाऊ अमेरिका में है और वह यह सब कुछ करवा रहा है। अंकित और भाऊ गैंग में यह रंजिश चल रही है।

हर पहलू से कर रहे जांच

अभी तक हत्यारोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
-राकेश कुमार, एसएचओ शिवाजी कॉलोनी थाना।

https://vartahr.com/murder-young-man…rithouli-village/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *