• Wed. Jun 18th, 2025

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में 4 दिन में 7 नक्सली मार गिराए, टॉप कमांडर सुधाकर भास्कर भी मारा गया

Chhattisgarh News

  • मरने वालों में दो महिलाएं और पांच पुरुष नक्सली
  • मौके से ऑटोमैटिक हथियार और गोला बारूद बरामद
  • नक्सल विराेधी अभियान में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
  • मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद

Chhattisgarh News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत पांच नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिनों में 2 नक्सली नेता समेत कुल 7 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए सभी 7 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बुधवार चार जून से बीजापुर जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इस अभियान में राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट इकाई कोबरा बटालियन के जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांच जून को सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में माओवादियों के नेता सुधाकर उर्फ गौतम का शव बरामद किया गया था। इसके बाद छह जून को तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य भास्कर का शव बरामद किया गया। सुधाकर पर 40 लाख रुपये तथा भास्कर पर 45 लाख रुपये का इनाम था।

मौके से भारी मात्रा में हथियार मिले

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई मुठभेड़ों के दौरान 3 अन्य माओवादियों के शव बरामद किए हैं। वहीं शनिवार को दो अन्य नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा बरामद 5 अज्ञात नक्सली शवों की पहचान करने का प्रयास जारी है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया है, जिसमें दो एके-47 राइफल भी शामिल हैं।

जवानों को सांप ने काटा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान कुछ सुरक्षाकर्मी सांप के काटने, मधुमक्खी के डंक मारने, निर्जलीकरण और अभियान संबंधी अन्य चोटों के कारण घायल हो गए। उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जा रहा है। सभी की स्थिति सामान्य है तथा वह खतरे से बाहर हैं। इससे पहले, सुरक्षाबलों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू (70) को बस्तर क्षेत्र में मार गिराया था। बसवराजू 21 मई को नारायणपुर-बीजापुर जिले की सीमा में हुई मुठभेड़ में मारा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *