Canada
- -ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की और घर खंगाला
- -कई बैग में दस्तावेज भरकर साथ ले गई जांच एजेंसी
- -एयर कनाडा के पूर्व मैनेजर हैं सिमरनप्रीत पनेसर
- -चंडीगढ़ के सेक्टर-38 स्थित आवास पर छापेमारी
Canada : चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की डकैती में आरोपित एयर कनाडा के पूर्व मैनेजर सिमरन प्रीत पनेसर के मोहाली में ठिकानों पर छापेमारी की। पनेसर पर कनाडा में सोने की डकैती में शामिल होने का आरोप है। ईडी ने करीब 10 घंटे तक पनेसर के घर को खंगाला और पूछताछ की। इसके बाद जांच एजेंसी कुछ बैग और दस्तावेज अपने साथ ले गई। मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि सोने की यह डकैती अप्रैल 2023 में हुई थी, जिसमें टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो कॉम्प्लेक्स से 6,600 सोने की छड़ें, जिनका वजन कुल 400 किलोग्राम था, और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर(25 लाख डॉलर) चोरी हो गई थीं। यह घटना उस समय हुई जब ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट से सामान उतारा जा रहा था। आरोप है कि पनेसर इस डकैती का मास्टरमाइंड था। पनेसर के खिलाफ कनाडा में वारंट पहले ही जारी किया जा चुका है। कनाडा में यह मामला .9999 शुद्ध सोने की 6,600 छड़ों की डकैती का है, जिनका वजन 400 किलो है।
सुबह छह बजे पहुंची टीम
ईडी की टीम शुक्रवार को सुबह छह पनेसर के घर पहुंची और छापेमारी शाम चार बजे तक चली। ईडी इस दौरान बैगों में भरकर दस्तावेज व अन्य डॉक्यूमेंट ले गई। यह रेड सेक्टर-79 और चंडीगढ़ के सेक्टर-38 स्थित आवास में हुई। इसके बाद आरोपित पनेसर अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गया। न तो एजेंसी के अधिकारियों और न ही आरोपित ने मीडिया से बातचीत की। आरोपित ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था।
एक साल से चंडीगढ़ और मोहाली में
पता चला है कि आरोपित करीब एक साल से चंडीगढ़ और मोहाली में ही रह रहा था। उसने मोहाली और चंडीगढ़ में दो जगह किराये पर मकान ले रखे थे। पजेरो कार से आना जाना करता था। इस जांच में ईडी की पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली की टीमें शामिल थी।
पत्नी सिंगर और एक्ट्रेस
पनेसर की पत्नी प्रीति पनेसर भी पूर्व मिस इंडिया युगांडा, सिंगर और एक्ट्रेस हैं। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए की धारा 2(1)(आरए) के तहत की है। इस धारा के तहत सीमा पार के मामलों को निपटाया जाता है। यानी भारत से बाहर किसी स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा किया गया कोई आचरण जो उस स्थान पर अपराध बनता है और जो अनुसूची के भाग ए, भाग बी या भाग सी में निर्दिष्ट अपराध बनता है। अगर यह भारत में किया गया होता।
https://vartahr.com/canada-canadas-b…se-in-chandigarh/