Ambala
- -शहजादपुर के पास हुई मुठभेड़, बाइक सवार बदमाशों ने जांच टीम पर की फायरिंग
- -जवाबी कार्रवाई में दोनों को लगी गोली, एक दिन पहले ही एसटीएफ ने एक शूटर को किया था मुठभेड़ में ढेर
- – गैंगस्टर वैकेंट गर्ग की सरगर्मी से चल रही है तलाश, बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होने के बाद वकीलों ने हड़ताल वापिस ली
Ambala : अंबाला। बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या में वांटेड दो बदमाशों को एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान काबू कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जख्मी हालत में उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूचना के बाद एसटीएफ बदमाशों का पीछा कर रही थी। इसी मामले में बीते रोज एसटीएफ ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था। इस मामले में अब पुलिस को गैंगस्टर वैकेंट गर्ग की तलाश है। सरगर्मी से उसकी तलाश चल रही है। उधर दो दिन से बदमाशों के खिलाफ चल रही पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट होकर डिस्ट्रिक व नारायणगढ़ बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड की कॉल को वापिस ले लिया है।
शहजादपुर के पास हुई मुठभेड़
बसपा नेता के हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही एसटीएफ व सीएआईए स्टाफ की जांच टीम को बदमाश राजन व अभिषेक उर्फ मंगू के शहजादपुर के पास होने की सूचना मिली। दोनों बदमाशों के एक बाइक पर सवार होने की खबर थी। जांच टीम ने तभी पूरे एरिया की नाकाबंदी कर जांच शुरू की। जांच के दौरान ही पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को काबू करने का प्रयास किया। आरोपियों ने हेलमेट डाला हुआ था। इस दौरान बदमाशों ने जांच टीम पर फायरिंग कर दी। जब जांच टीम को भी आरोपियों पर फायरिंग करनी पड़ी। गोली लगने के कारण दोनों बदमाश जख्मी हो गए। उनके नीचे गिरते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया। पहचान के बाद जांच टीम आरोपियों को उपचार के लिए शहजादपुर के नागरिक अस्पताल में ले गई।
राजन ने गोली चलाई मंगू ने की रेकी
अब तक की जांच में यह सामने आई है कि बसपा नेता हरबिलास रज्जू माजरा की हत्या में पकड़े गए बदमाश राजन ने शूटर की भूमिका निभाई थी। जबकि अभिषेक उर्फ मंगू ने हरबिलास की रेकी की थी। हालांकि पुलिस गहन पूछताछ के बाद बदमाशों की भूमिका साफ करने की बात कह रही है।
शूटर सागर को किया था ढेर
24 जनवरी को अंजाम दिए गए हरबिलास हत्याकांड में वांटेड बदमाश सागर को एसटीएफ ने बुधवार को मुलाना के महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास मुठभेड़ में मार गिराया था। शहजादपुर के गांव बुर्ज के रहने वाले सागर को मुठभेड़ में सात गोलियां लगी थी। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो एएसआई प्रवीण व दिनेश भी घायल हो गए थे।
वकीलों ने हड़ताल वापिस ली
बसपा नेता हरबिलास की हत्या के बाद से डिस्ट्रिक व नारायणगढ़ बार एसोसिएशन के वकील दो दिन से हड़ताल पर चल रहे थे। दो दिन में तीन बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होने से अब तीसरे दिन के वर्क सस्पेंड की कॉल को दोनों एसोसिएशनों ने वापिस ले लिया है। अब शुक्रवार से अदालतों में कामकाम दोबारा शुरू होने की बात कही जा रही है। हरबिलास कई साल से नारायणगढ़ बार एसोसिएशन का सदस्य था।